संवाददाता लखनऊ
श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के नानक सभागार में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की नवागंतुक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सुरभि जी0 गर्ग के आशीर्वचनॊ के साथ हुआ। इसअवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं ने नवागंतुक छात्राओं के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं का महाविद्यालय से प्रथम परिचय हुआ जिसमें छात्राओं को अपने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा नियम व अनुशासन, एन0सी0सी0 एन0एस0एस0 योगभ्यास खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रशिक्षण, रोजगार संबंधित प्रशिक्षण आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं ऑफिस स्टाफ से भी परिचय हुआ। कॉलेज मेंक्रियाशील प्लेसमेंट सेल, मल्टी एक्टिविटी सेंटर, व विभिन्न कमेटियों के बारे में तथाउनकी मेंबरशिप के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर नवागंतुक छात्राएं भी महाविद्यालय से परिचित होकर अत्यंत हर्षित व आशान्वित नजर आयी। किसी श्रृंखला मे प्राचार्या महोदय ने सभी नवागंतुक छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुएउनके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या महोदया के शुभाशीष एवं जलपान के साथ ही उक्त कार्यक्रम का समापन हो गया।
0 Comments