संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ। बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ में विजयी विश्व भारती फाउण्डेशन द्वारा समाजसेवा, साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा, पत्रकारिता, अभिनय, संगीत, नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये समाजसेवियों को 'विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजयी विश्व भारती फाउण्डेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सिंह चौहान ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में दूसरों की मदद करना सीख लिया, समझ लो उसका जीवन सफल हो गया जिसके हृदय में दया, करुणा है उसके हृदय में दूसरों के लिये साक्षात् भगवान स्वयं निवास करते हैं, उसे मन्दिर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा महान व्यक्ति सदैव आदर का पात्र है।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सीतापुर भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान, विद्या बिन्दु सिंह (पद्मश्री एवार्डी, जानी-मानी लेखिका) व अति विशिष्ट अतिथि आनन्द शेखर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् उद्योगपति, वन स्टाफ सेन्टर की हेड अर्चना सिंह, जाने-माने चिकित्सक डॉ० नफीस अहमद सिद्दीकी,संस्था के सचिव वरुण सिंह चौहान, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी तरुण सिंह चौहान, उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह , एन०जी०ओ० प्रकोष्ठ भाजपा महानगर अरुण प्रताप सिंह, सहसंयोजक गुंजन वर्मा , वुमेन आर्मी ट्रस्ट से रश्मि सिंह,एकता खत्री, रुचि रस्तोगी अलका रस्तोगी चैतन्य वेल्फेयर फाउण्डेशन से ओम सिंह सभी सम्मानित समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित थे।इस अवसर पर राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका प्रज्ञा त्रिवेदी व जाने माने समाजसेवी व पुलिस अधिकारी अनूप मिश्रा व स्नेहिल पाण्डेय समेत 121 समाजसेवियों को विजयी विश्व भारती रत्न सम्मान से सम्मानित
किया गया।
0 Comments