Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिसेज अलका सिंह इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ विक्ट्री की बनीं प्रेसीडेंट

 संवाददाता
  

 लकनऊ: रविवार  6 अगस्त को राणा प्रताप मार्ग पर स्थित एक होटल में इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ विक्ट्री की इंस्टालेशन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना से हुआ ।प्रेसीडेंट डा मधु गुप्ता ने नये प्रेसीडेंट अलका सिंह को कालर पहनाया ।मुख्य अतिथि पीडीसी एवं एसोसिएशन मेंबर वर्षा विनय कुमार गेस्ट आफ आनर पैट अर्चना अग्रवाल पैट रीता भार्गव का स्वागत प्रेसीडेंट अलका सिंह  ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया । आई पी पी  डाक्टर मधु गुप्ता ने माइक संभाल कर सभी मेहमानों का स्वागत  अपनी वाकपटुता एवं गर्मजोशी से किया ।वाइस प्रेसीडेंट प्रीति बरनवाल ने प्रोग्राम का संचालन सुचारू रूप से हंसी की फुहारों के साथ किया।पास्ट प्रेसीडेंट रश्मि  मिश्रा ने सभी मेहमानों का स्वागत प्लांटर देकर किया। आशा दूबे ने सेक्रेटरी और रेनू अग्रवाल ने ट्रेजरी का पद संभाला ।आइ एस ओ योगिता राउत ने मेहमानों को फेंडशिप बैड से मित्रता मे बांधा।इस अवसर पर निराला नगर स्थित भाऊराव देवरस सेवा न्यास मे मरीज़ो की सुविधा के लिए वहां के ओ एस डी सत्य प्रकाश मिश्रा को वाटर कूलर प्रदान किया गया ।दो छोटी बच्चियों के लिए वर्ष भर के लिए पढ़ाई की फीस प्रदान की गई। यदपि अलका सिंह दोनो बच्चों को स्वयं पढाती हैं लेकिन अपनी अनुपस्थिति मे दोनों बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चलाने के लिए कोचिंग के लिए शिवानी को भी साल भर का मेहनताना दिया गया।इनरव्हील की ब्रांडिंग के लिए मेहमान की विदाई भी प्लांटस देकर की गई।

Post a Comment

0 Comments