संवाददाता लखनऊ
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य गुरमत चेतन समागम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला लखनऊ में 15 अगस्त 2023 को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ गुरमत चेतना समागम का आयोजन किया गया। सोसायटी के संचालक तजिंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शाम का दीवान 6.15 बजे रहिरास साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ हुआ जो रात्रि 10.00 बजे तक चला । समागम में हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह जी ने शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन करवाया। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज बाणी का कथा व्याख्यान किया और गुरबाणी के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का अनुरोध किया। समागम में विशेष रूप से पधारे रागी जत्था भाई जसविंदर सिंह जगाधरी वालों ने “तेरी सेवा तेरी सेवा जिस तू आप कराए।।“ एवं “अमृत पीवहु सदा चिर जीवहु हरि सिमरत अनद अनंता।।“ तथा "जो मांगे ठाकुर अपने से सोई सोई देवे" अर्थात जो व्यक्ति प्रभु की भक्ति करते हैं प्रभु का सिमरन करते हैं और मानवता की सेवा करते हैं ईश्वर उनके मन की प्रत्येक मुराद को पूरा करते हैं,शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला लखनऊ के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा जी ने विशेष रूप से पधारे रागी तथा भाई जसविंदर सिंह जी को गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया और गुरमत चेतना समागम में शामिल सभी संगतो को बधाइयां दी। समाप्ति पर स0 तजिन्दर सिंह व इन्दरजीत सिंह ने गुरमति चेतना समागम में आई समूह संगत का आभार व्यक्त किया। संगत की सेवा के लिए माइक्रोनी, पाव भाजी एवं पानी के बतासे के स्टाल लगाए गए थे जहां पर समिति के मेंबर हरजीत सिंह दुआ, मनजीत सिंह,अमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, जसमीत सिंह और अन्य सदस्यों द्वारा सेवा की गई। समाप्ति के उपरांत हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री कुलदीप सिंह सलूजा की देखरेख में गुरु का लंगर दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा समूह संगत में वितरित किया गया
0 Comments