संवाददाता
15 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध संत श्री आसाराम जी बापू के विशाल संगठन युवा सेवा संघ द्वारा विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा कृष्णा नगर से भूत नाथ मार्केट तक निकाली गई। सबसे पहले आश्रम में तिरंगा फहराया गया। विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता जी तथा उनके सुपुत्र वैभव गुप्ता जी ,उत्तर प्रदेश सिंधी समाज के प्रमुख श्री नानक चंद लखवानी(दर्जा राज्य मंत्री) ने तिरंगा फहराया कर यात्रा को रवाना किया। यात्रा इतनी विशाल थी की मुख्य मार्गों, चौराहों पर सबकी नजर सिर्फ बापू जी की तिरंगा यात्रा पर ही पढ़ रही थी। हाथों में तिरंगा लिए,देशभक्ति के गानों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जब यात्रा आगे बढ़ रही थी तब देखने वाले दांतों तले उंगली दबा रहे थे,लोग अपने अपने मोबाइल से यात्रा की वीडीओ,फोटो कवरेज कर रहे थे। सभी की जवान पर बस एक ही नाम था देश नहीं मिटने देंगे, हम देश नहीं झुकने देंगे।सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाले पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के साथ घोर अन्याय हो रहा है आज जनता ने स्पष्ट महसूस किया।धर्म प्रेमी जनता की भी स्पष्ट मांग थी की पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू को तत्काल रिहा किया जाए।*पूज्य बापू जी के युवा सेवा संघ के सैकड़ो युवाओं ने तथा साधकों ने इस यात्रा में उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह विशाल वाहन यात्रा कृष्णा नगर स्थित बापूजी आश्रम से प्रारंभ होकर आलमबाग, चारबाग, हुसैनगंज ,लालबाग, हजरतगंज होते हुए भूतनाथ मार्केट (शर्मा स्वीट हाउस) तक पहुंची। शहर के सभी मुख्य चौराहों पर राष्ट्र प्रेमी जनता ने इस विशाल रैली का फूलों से भव्य स्वागत किया। यहां उपस्थित सैकड़ों साधकों ने पूज्य बापू जी की आरती करके ,गुरुदेव की याद में नृत्य करके यात्रा का समापन किया। युवा सेवा संघ ,लखनऊ के धर्मेंद्र सिंह,हरीश मलानी,पवन अवस्थी,अनूप जी,वैभव जी,चंदन जी,राम जी,मानस जी,कृष्णा भाई आदि सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाया।
0 Comments