Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोक-अदालत की सफलता का प्रथम सोपिन सम्मन तामीला

 संवाददाता

बाराबंकी।उक्त बात पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक मे जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की सचिव नाजनीन बानो ने कही। रवीन्द्र नाथ दूबे माननीय अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार शुक्ल व अधोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजनार्थ प्रशासन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों (सम्मन तामिला समिति) के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में श्री संजय कुमार-टप् सी0जे0एम0, श्री अभिषेक त्रिपाठी ए0सी0जे0एम0 प्रथम एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री आशुतोष मिश्र व प्रशासन के नोडल अधिकारी श्री इन्द्रसेन यादव अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक उपस्थित आये। श्री अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से आगामी लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों एवं पुलिस द्वारा सम्मन तामिला के विषय में जानकारी ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री आशुतोष मिश्र द्वारा विवरण प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि सम्मन सेल को विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 99 नोटिस प्राप्त कराये गये हैं उन नोटिस का तामिला कराया जा रहा है शेष है। नोडल अधिकारी पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे नोटिसो का तामिला शत प्रतिशत किया जायेगा।बैठक में शामिल प्रशासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी श्री इन्द्रसेन यादव अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासन स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु विभिन्न विभागों को पत्र प्रेषित कर वादों का चिन्हाकंन व उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। विभिन्न तहसीलों द्वारा भी राजस्व वाद चिन्हित किये जा रहे है। विगत राष्ट्रीय लोक अदालतों की भांति इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भी राजस्व न्यायालयों के वादों व प्री-लिटिगेशन वादों के अधिकाधिक निस्तारण का प्रयास रहेगा।बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा चिन्हित वादों की संख्या का अवलोकन कर यह कहा गया कि वादों की संख्या के सापेक्ष निर्गत नोटिसों की संख्या पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व अधिक से अधिक नोटिस निर्गत कर उनका तामिला सम्मन सेल से कराये जाने के संबंध में सर्व सम्बन्धित न्यायालयों को निर्देशित किया जाये।

Post a Comment

0 Comments