संवाददाता
लखनऊ: हिन्दुस्तान की प्रसिद्ध संस्था तनजीमुल मकातिब जो 55 वर्षों से देश का कार्य कर रहा है उस में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया जिस का आगाज़ तिलावते कुरान करीम से मौलवी मोहम्मद तकी ने किया उस के बाद मौलाना मुनव्वर हुसैन प्रिंसप्ल जामिया इमामिया तनजीमुल मकातिब ने परचम लहराया जिस के बाद तमाम लोगों ने राष्ट्रगान पढ़ा छात्र तनजीममुल मकातिब ने हुब्बल वतनी पर नज़्में पढ़ीं जिन में प्रसिद्ध नज़्म सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा भी पढ़ी गई मौलाना मुनव्वर हुसैन ने हाज़ेरीन को खिताब करते हुए कहा कि आज पूरे देश में हमारा परचम लहरा रहा है जो हमारी और हमारे मुल्क की आजादी का निशान है स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस हो हमें जंगे आजादी के मुजाहिदों और शहीदों को याद करना और उनको खिराजे अकीदत पेश करना चाहिए मौलाना सय्यद मुमताज़ जाफर ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए प्रोग्राम का संचालन मौलाना तहजीबुल हसन ने किया प्रोग्राम में अध्यापक व छात्र तनजीमुल मकातिब,अध्यापक व छात्र मदरसा प्लस तनजीमुल मकातिब और खादमान व कारकुनान तनजीमुल मकातिब ने शिरकत की इसी तरह जमीयातुज़ ज़हरा तनजीमुल मकातिब में स्वतंत्रता दिवस की तकरीब हुई उस का आगाज़ तिलावते कुरान करीम से हुआ मोहतरमा सय्यदा नाज़रा जाफर प्रिंसप्ल जमीयातुज़ ज़हरा तनजीमुल मकातिब ने परचम कुशाई की अध्यापका व छात्राओं ने राष्ट्रगान और हुब्बुल वतनी पर नज्में पढ़ीं।
0 Comments