संवाददाता
लखनऊ :परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के द्वारा "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक मनाया गया जिसका समापन समारोह सिटी माण्टेसरी स्कूल, विशाल खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ स्थित् सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह थे। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़े में सहयोग प्रदान करने वालों को सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा भी अपना योगदान दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा तथा आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह को भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments