संवाददाता लखनऊ
प्रताप वेलफेयर फाउंडेशन की महिलाओं के द्वारा तीज उत्सव के तहत मेराव रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट त्रिवेणी नगर में मनाया गया। जजमेंट के तौर पर 'रोहित कुमार, संगीता लूथरा कार्यक्रम का आगाज किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली के प्रति जागृत करना तथा भारत देश की सभ्यता और संस्कृति एवं त्योहार से हमारे जीवन में उल्लास व उमंग और रिश्तो में मिठास बने रहने की शक्ति मिलती है। पर्व- त्योहार हमें ऐसे अवसर देते हैं कि मन में सकारात्मक ऊर्जा और आशा भरें बदलाव के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहे। साथ ही महिलाओं ने किया।
कार्यक्रम में
तीज क्वीन...
बेस्ट डांस.. बेस्ट सॉगींग...........
बेस्ट मेकअप,
बेस्ट हेयर स्टाइल..
बेस्ट मेहंदी...
बेस्ट ड्रेस
बेस्ट रेम्प वॉक,
बेस्ट ज्वेलरी........
रही।
बेस्ट इंट्रोडक्शन
का चुनाव सेलिब्रिटी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी महिलाओं को उपहार और खूबसूरत टाइटल्स से नवाजा गया। अंत में प्रताप वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका ममता सिंह ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।
0 Comments