संवाददाता
लखनऊ: शुक्रवार को उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जीएसटी आयुक्त का अभिनन्दन उनके कार्यालय गोमतीनगर लखनऊ में किया गया और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि जीएसटी ट्रिब्यूनल गठित नहीं होने से व्यापारी न्याय के लिए हाईकोर्ट जाता है और स्थगन आदेश प्राप्त करता है जिससे व्यापारी और विभाग दोनों का समय और पैसा खराब होता है अतः जीएसटी ट्रिब्यूनल गठित होने तक अपीलीय निर्णय की कार्रवाई स्थगित रखने और वैट समय की देयता पर घोषित ब्याज माफी ओटीएस योजना को शीघ्र शुरू करने एवं जीएसटी गलतियों को ईडी से अलग रखने हेतु मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष श्याममुर्ति गुप्ता के साथ संरक्षक नरेश जैन,वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी, मीडिया प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल और मंत्री कुलदीप गुप्ता शामिल रहे।
श्याममुर्ति गुप्ता मनीष मोदी
प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री
0 Comments