Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलसिला द हीलिंग फेस्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 संवाददाता लखनऊ


सिलसिला द हीलिंग फेस्ट कार्यक्रम का सहारा स्टेट जानकी पुरम, लखनऊ मे हुआ आयोजन कार्यक्रम संयोजक- पल्लवी सिंह रघुवंशी (रघुवंशी डिजाइन स्टूडियो, लखनऊ ने किया)
जिसमें मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ रहीं विशिष्ट अतिथि अपूर्णा कुमार (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक पी०ए०सी० मध्य जोन  व श्वेता पत्नी  आशुतोष कुमार (आईपीएस)  पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ रहीं कार्यक्रम का उद्देश्य - महिलाओं द्वारा हाथ से बनी चीजों को प्रोत्साहन देना। टीम में सहयोगी - डा० अर्चना मिश्रा, काव्या जोशी, निधि, पूजा रहीं सहयोगी संस्थाएं- सीतापुर से विद्याज्ञान स्कूल और एमिटी स्कूल के फैशन डिजाइन के बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।स्टाल / दुकानें विभिन्न प्रकार के हाथों से बने कपडे, सजावट के सामान ज्वैलरी, खाने से सम्वन्धित दुकान, NEXA कार तथा SKPPL जैसे बड़े ब्राण्ड ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर किया गया  यह कार्यक्रम पल्लवी सिंह रघुवंशी द्वारा अपनी स्वर्गीय दादी को समर्पित कर, सोशल मीडिया के जमाने में भावनात्मक लगाव को महत्व दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments