संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ ।ब्राह्मण चेतना परिषद उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी की बैठक महानगर लखनऊ स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. वी. पी. मिश्रा व विशिष्ठ अतिथि पंडित रंजन दीक्षित की मौजूदगी में और प्रदेश अध्यक्ष पंडित विश्वदीप अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रदेश के जनपदों से आए संगठन के पदाधिकारियों ने सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उसके उपरांत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गीता भेंट कर और पीतांबर पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वी. पी. मिश्र ने कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता एक दूसरे का सहयोग करे । और हमारा संगठन से जुड़ा हर विप्र राष्ट्र , धर्म और समाज के हित की सोचने वाले हर व्यक्ति के साथ खड़ा है ।राष्ट्रीय सचिव पंडित रंजन दीक्षित ने कहा संगठन जल्द ही देश प्रदेश में विस्तार किया जायेगा और। संगठन समाज के हर बंधु के साथ मजबूती से खड़ा है।प्रदेश अध्यक्ष पंडित विश्वदीप अवस्थी जी ने कहा कि संगठन जिला और शहर प्रदेश में जल्द विस्तार किया जायेगा और हर समाज के सक्रिय बंधु जो कुछ समाज के लिए करना चाहते उनको मौका दिया जायेगा।अन्य प्रदेश की तरह जल्द ही उत्तर प्रदेश में श्रवण आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र भेजा जायेगा।संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित कुम कुम अवस्थी और कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित अशोक बाजपेई जी ने संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर सबके साथ मिलकर कार्य कर समाज के हर तबके के साथ खड़े रहकर समाज को शिक्षा, और आर्थिक मजबूती के लिए सबको साथ रहकर कार्य करने के लिए कहा।इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष मोहित त्रिपाठी ने कहा संगठन जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर समय दे सकते उनको ट्यूटर, फेसबुक पर जोड़ा जायेगा। और हर जनपद में संगठन खड़ा किया जायेगा।इस मौके पर कासगंज जिलाध्यक्ष विशाल पांडे , हरदोई जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित जी , अंब्रिश अवस्थी , युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष, फतेहपुर जिला अध्यक्ष हिमांशु अवस्थी दीक्षित देवरिया से कृपा शंकर, आशुतोष शुक्ला उपाध्याय, प्रेमा अवस्थी एवम सभी जिले के सदस्य सम्मिलित रहें।
0 Comments