Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भोनवाल एजुकेशन ग्रुप की तरफ से भोनवाल इंजीनियर कॉलेज में नेत्र परीक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम किया गया आयोजित

 संवाददाता :लखनऊ
 लखनऊ : भोनवाल एजुकेशन ग्रुप की तरफ से भोनवाल इंजीनियरिंग कॉलेज बंथरा रोड निकट सीआरपीएफ कैंप बिजनौर में नेत्र परीक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 500 महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण तथा 128 लोगों को चश्मा वितरित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं वंदन गीत द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत मोनिका भोनवाल , सचिव भोनवाल ग्रुप आफ कॉलेज तथा गतिक भोनवाल द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत राजेंद्र भोनवाल पूर्व चुनाव आयुक्त द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया । सबसे पहले मोनिका भोनवाल जी ने आए हुए सभी मेहमानों तथा बिजनौर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण इलाकों से शिविर में आए हुए लाभार्थियों का आभार प्रकट किया । अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया की प्रारंभ में जब उन्होंने सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाई तब समस्या लोगों के पास स्वरोजगार व आय का साधन न होने की थी । जिस कारण गरीब परिवारों में पोषक तत्व की कमी भोजन में थी । जिससे ने विभिन्न प्रकार की बीमारियां एवं पूर्ण दक्षता के साथ कार्य न कर पाने की कमी थी । इसी क्रम में एक दिन जब वह शिविर में लोगों को खाद्य सामग्री एवं जरूरत का सामान वितरित कर रही थी तब एक वृद्ध महिला ने आकर बताया कि उसे देखने में समस्या हो रही थी जिस कारण वह घरेलू कार्य समय से ना कर पाने के कारण शिविर में देर से पहुंची थी । तब आपके अंतः मन में यह विचार आया कि क्यों ना नेत्र शिविरों का आयोजन भी साथ ही साथ किया जाए और आपने देखा कि वास्तव में ग्रामीण एवं गरीब परिवारों में नेत्रों की बीमारी आम बात है । जिसमें मोतियाबिंद,  काला मोतियाबिंद , दूर दृष्टि दोष , निकट दृष्टि दोष एवं अन्य समस्याएं लोगों को होती थी , परंतु समुचित इलाज न मिल पाने के कारण उनमें से बहुतों की आंखों की रोशनी पूर्ण रूप से समाप्त हो गई थी । आपने इन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर वृहद स्तर पर जगह-जगह पूरे लखनऊ में नेत्र शिविरों का मेडिकल कैंप आयोजित कराना शुरू किया और आज लगभग 70 से ज्यादा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आपके द्वारा किया जा चुका है आज के शिविर में पिछले नेत्र चिकित्सा शिविर में जिन लोगों की आंखों में दृष्टि दोष पाया गया उन 138 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है तथा लगभग आए हुए 500 लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा परीक्षण किया जाना निश्चित है । स्वास्थ्य की दृष्टि से घरेलू कचरा को निस्तारित करने के लिए वानस्पतिक कचरा निस्तारण पात्र का प्रदर्शन भी शिविर में किया गया  जिससे कि लोग अपने आसपास गंदगी को न पनपने दें व बीमारियों से बचाव हो सके । इसके पश्चात शिवेंद्र शाही भाजपा प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा जी ने अपने उद्बोधन में चिकित्सीय परीक्षण के लिए आए हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की । साथ ही साथ उन्होंने भविष्य में होने वाले इन कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण सहभागिता होना सुनिश्चित किया तथा शिवरों में मदद करने का आश्वासन भी दिया । इसके पश्चात डॉ रीना उपाध्याय मीडिया प्रभारी बीजेपी,  शुभम पाल जिला महामंत्री युवा मोर्चा , संजय लोधी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,  मुकेश द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता,  मुकेश शर्मा अध्यक्ष सरोजिनी नगर , अनुज पाल महामंत्री सरोजिनी नगर , ललित सक्सेना व्यापार मंडल , दीपक सैनी , ताराचंद यादव , पतंजलि सिंह यादव , सनत गुप्ता , सत्यदेव राजपूत , मुकेश तिवारी  ,कृष्ण कुमार , मोहम्मद समीर , रामकृष्ण , डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा जी ने शिविर के सफल आयोजन एवं लोगों की स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की । इस मौके पर डॉ सुमित अवस्थी नेत्र चिकित्सा जी का विशेष सम्मान किया गया , क्योंकि आपके द्वारा निस्वार्थ भाव से दिए गए सहयोग से ही यह शिविर संपन्न हो पाया । इसके साथ-साथ गुड़िया गुलाब खेड़ा,  अर्चना कुरौनी से,  मेडी लाल कैथी से , प्रियंका पश्चिम परिवर , रिजवाना बिजनौर से , नीतू माती से , अनिल कुमारी भदरसा से, नेहा मजगांव से , संजना सेहदुल्लाह खेड़ा से , पुष्पा सरैयां से , सीमा मुल्लाही खेड़ा से हुआ । आप सभी को को-ऑर्डिनेट करने वाले उर्वशी मैम का भी सम्मान किया गया । इस मौके पर स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत 36 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण भी किया गया , तत्पश्चात पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरिशंकरी व अन्य वृक्षों का रोपण भी किया गया जिसमें लोक भारती के सदस्यों ने भी भाग लिया । जिसमें डॉक्टर हर्दयेश बिहारी , सुरेंद्र सिंह , मैकूलाल , भोला नाथ मिश्रा , सुधीर कुमार , शिव शंकर सिंह सह संयोजक , अखिलेश कुमार शुक्ला संयोजक लोकभारती,  सुनील गोस्वामी , अरुण सिंह आदि अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया । युवा गतिक भोनवाल ने जो की दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र भी है उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रसन्नता व्यक्त की कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवन कैसे दिया जा सकता है इस पर भी अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम का कुशल संचालक तृप्ति शुक्ला जी द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अमित शर्मा (प्रधानाचार्य भोनवाल कॉलेज) का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का समापन भाषण  राजेंद्र भोनवाल रिटायर्ड वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं अध्यक्ष भोनवाल ग्रुप आफ कॉलेज ने दिया । अपने उद्बोधन में उन्होंने आए हुए मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का सादर आभार प्रकट किया , साथ ही साथ शिविर में परीक्षण के लिए आए हुए सभी लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments