संवाददाता
लखनऊ, 5 अगस्त। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति केन्द्र सरकार की पेंशनरों के विरूद्ध दिल्ली पुलिस द्वारा श्रम मंत्रालय पर की गई दमनात्मक कार्यवाही और न्यूनतम पेंशन न बढ़ाये जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में 8 अगस्त को ईपीएफओ कार्यालयों/ जिलाधिकारी कार्यालयों पर सभा करके केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन देंगें। इसके अतिरिक्त 10 अगस्त को लखनऊ में एक विशाल सभा होगी। राष्ट्रीय समिति की लखनऊ मंडल की बैठक आज एल डी ए , सेक्टर डी , मंदिर हाल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें वक्ताओं ने पेंशनरों के प्रति सरकार की उदासीनता के प्रति रोष व्यक्त किया और आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की। सभा में राज शेखर नागर प्रदेश महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, आर एन द्विवेदी मध्य जोन अध्यक्ष, दिलीप पांडे, अशोक बाजपेई, सुभाष चौबे, ए पी सिंह, सतीश अग्निहोत्री, मेवा राम शुक्ला,विनोद गुप्ता एवं राजेश द्विवेदी ने विचार व्यक्त किए।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक।
0 Comments