संवाददाता
लखनऊ - 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मां तुझे प्रणाम के अन्तर्गत अमर उजाला द्वारा गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क के एम्फीथीयेटर में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व संस्थाओं के सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस राष्ट्रीय उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक राम दयाल मौर्य, अध्यापक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।झण्डारोहण में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, आशा सिंह, शिखा दीक्षित, रेखा शर्मा, आर डी मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता उपस्थित रहे।
0 Comments