Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जैन मिलन लखनऊ द्वारा वीर शासन जयंती कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 लखनऊ/संवाददाता 


जैन मिलन लखनऊ द्वारा 09 जुलाई को वीर शासन जयन्ती का कार्यक्रम सिटी माण्टेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महावीर प्रार्थना से हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० विजय कुमार जैन, निदेशक बी.एल.इन्स्टीट्यूट ऑफ इण्डोलॉजी, दिल्ली, विशिष्ट अतिथि वीर अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर एवं वीर शुभम जैन, संयुक्त निदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो, विशिष्ट अतिथि वीर वीरेन्द्र कुमार जैन, सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अजय कुमार जैन कागजी ने की। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवन करके किया गया। वीर विशाल जैन ने स्वागत भाषण देते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। वीर पीयूष जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। तदोपरान्त स्व० वृषभ प्रसाद जैन की स्मृति में स्मृति विशेषांक का लोकार्पण किया गया। भारतीय जैन मिलन के संरक्षक वीर शैलेन्द्र जैन ने मिलन उपलब्धि सेवा सम्मान पर प्रकाश डाला। तदोपरान्त स्वर्गीय मणिकान्त जैन की स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों  माया जैन, पीयूष जैन, सुरभि जैन, कुमारी सम्भवी जैन,  रिचा जैन और कुमारी रिया जैन ने "जैन धर्म की जय ट्रस्ट" की ओर से मिलन उपलब्धि सेवा सम्मान वीर नवीन जैन एवं वीर संजय जैन को प्रदान किया तथा विशेष मेघावी बच्चों का सम्मान किया। इसके पश्चात वर्ष 2023 में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेघावी बच्चों का सम्मान किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने वीर शासन जयन्ती एवं भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा मेघावी छात्र एवं छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के जैन समाज के धर्मावलम्बियों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments