लखनऊ/संवाददाता
22/07/2023
राजधानी के पतंग व्यापारियों ने ईद एवं होली की तर्ज पर रक्षाबंधन एवं जमघट त्योहारों में देर तक दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पतंग व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन राजधानी में चलाएगा जागरूकता अभियान चाइनीस माझे के उपयोग ना करने तथा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहनों की गति कम रखने हेतु चलेगा अगले सप्ताह से राजधानी में जागरूकता अभियान "लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" सम्बद्ध: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ उनके कार्यालय में भेंट की तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा पतंग व्यापारियों ने एडीसीपी को बताया कहीं भी पतंग की डोर से कोई दुर्घटना होती है तो पतंग व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो जाता है जबकि राजधानी का कोई भी पतंग व्यापारी चाइनीस मांझा की बिक्री नहीं करता है पतंग व्यापारियों ने पुराने लखनऊ में विशेष रूप से ईद एवं होली की तर्ज पर रक्षाबंधन एवं जमघट त्योहारों के अवसर पर अन्य दुकानों की भांति देर तक दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की व्यापारियों ने एडीसीपी पश्चिमी से कहा यदि फ्लाईओवर पर दोनों तरफ पोल से तार बांध दिए जाएं तो पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है क्योंकि इससे कटी हुई पतंग की गति को कम किया जा सकता है एडीसीपी पश्चिमी ने किसी भी पतंग व्यापारी का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया तथा पतंग व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की बैठक में राजधानी के पतंग व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राजधानी में पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर सहमति बनी अगले सप्ताह पुलिस प्रशासन एवं राजधानी के पतंग व्यापारी जनता को चाइनीस मांझा के उपयोग ना करने तथा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहनों की गति कम रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा पतंग उड़ाना सबसे पुरानी स्पोर्ट्स एक्टिविटी है इसको बढ़ाने के लिए उपाय होने चाहिए उन्होंने कहा राजधानी में जल्द ही पतंग महोत्सव भी आयोजित किए जाएंगे एडीसीपी से भेंट करने वालों में सचिव नीरज रस्तोगी ,उपाध्यक्ष नीरज यादव ,सत्येंद्र, विधि सलाहकार गौरव कुमार, संगठन मंत्री संजय साहू, महामंत्री विवेक अग्रवाल, सदाकांत, हेमंत, रिंकू मुख्य रूप से मौजूद थे
0 Comments