Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

 संवाददाता 


बाराबंकी।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं श्री रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवां में मानसिक स्वास्थ्य के जागरूकता के प्रति शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव श्रीमती नाजनीन बानो के द्वारा बताया गया आज के दौर में लोगो को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना पड़ेगा जिससे मानसिक बीमारी की रोकथाम की जा सकें। महोदया द्वारा शिविर में उपस्थित चिकित्सा विभाग की महिला कार्यकर्ताओं से कहा गया कि जब वह टीकाकरण एवं पोलिया ड्रॉप पिलाने घर-घर जायें तो बच्चों के परिवार वालों को मानसिक बीमारियों के लिए जागरूक करें एवं उनसे प्रश्न पूछे कि उनके बच्चे का विकास सामान्य तरीके से हो रहा है या कुछ परेशानी आ रही है, अगर बच्चों का विकास धीमी गति से हो रहा हो तो परिवार वाले बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के डॉक्टर को तुरन्त दिखायें जिससे समय से उनका उपचार किया जा सकें। सचिव महोदया द्वारा मानसिक रोगियों से बातचीत की गयी व उनकी समस्यायों को सुना गया एवं उनकी बीमारियों की उचित इलाज हेतु अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवां को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।डॉ0 राधेश्याम गौंड अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवां के द्वारा बताया गया कि आदमी को तनावमुक्त रहना चाहिए जिससे आदमी बहुत प्रकार की बीमारी विशेषकर मानसिक रोगो से मुक्त रह सकें। परिवार में आपस में बात-चीत करने से व्यक्ति तनावमुक्त एवं प्रसन्न रहता है जिससे मानसिक रोग होने की सम्भावना कम होती है।उक्त शिविर में चिकित्सक डॉ0 स्वपनिल एवं डॉ0 प्रेम प्रकाश के द्वारा बताया गया कि तनाव हार्माेन्स शरीर पर निगेटिव प्रभाव डालते है। सुबह-सुबह व्यक्ति को 20-25 मिनट कोई कार्य करना चाहिए जिससे पसीना निकले इससे हैप्पी हार्मोन्स शरीर में पैदा होते है। नींद न आना या देर से नींद आना, चिन्ता, घबराहट, तनाव आदि रहना, काम में मन न लगना व आत्महत्या का विचार करना, भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि की छाया का भ्रम होना आदि मानसिक रोगियों के सामान्य लक्षण होते है जिसके बारे में लोगो को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ0 राधेश्याम गोंड अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवां, डॉ0 प्रेम प्रकाश, डॉ0 स्वपनिल, डॉ0 विनोद कुमार साइक्रेटिक, अहमद अब्बास मॉनिटरिंग कमेटी, विनोद पाल, प्रेम प्रकाश सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशान्त दीक्षित कम्यूनिटी नर्स, अंकिता काउन्सलर एवं जिला  सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments