लखनऊ/संवाददाता
कृष्णानगर कोतवाली की विजयनगर चौकी का प्रभार सम्भालने आए नये प्रभारी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।बतादें कि कृष्णानगर कोतवाली की सीएमएस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अनीस कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में लोगों की खूब जम कर तारीफें बटोरी और मीडिया में भी वो सुर्खियों में बने रहे।अपनी कार्यशैली और व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित करने वाले उपनिरीक्षक अनीस कुमार सिंह ने सीएमएस चौकी पर तैनात रहते हुए कई सराहनीय कार्य किये और अपने क्षेत्र के जुर्म और जरायम पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई यही नहीं अपराधियों में भी उनके नाम का खौफ आज भी बरकरार है।हाल ही में सक्षम अधिकारियों की सहमति से उनका स्थानांतरण कोतवाली की विजयनगर पुलिस चौकी पर कर दिया गया है।मंगलवार को भारी संख्या में पहुंच कर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने विजयनगर चौकी पहुंच कर उ०नि० अनीस कुमार को बधाई देते हुए उनसे क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की आशा प्रकट की।राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संगठन के अध्यक्ष कार्यकारिणी संदीप सिंह, विशेष कार्याधिकारी एमएल त्रिपाठी,जिला सचिव राहुल सैनी ने माला पहना कर नवागंतुक प्रभारी को सम्मानित किया वहीं मौके पर हिन्दू महा सभा की राष्ट्रीय सचिव माया सिंह ने भी पहुंच कर उन्हें बधाइयां दीं।डिफेंस कैरियर एकाडमी से आए लोगों ने भी इस मौके पर हाजिरी लगाई।वहीं विजयनगर चौकी से सीएमएस चौकी स्थानांतरित किये गए उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को लोगों ने विदाई दी।
0 Comments