Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज से उपवास का कार्यक्रम अनवरत चलेगा

 लखनऊ /संवाददाता



माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज से उपवास का कार्यक्रम अनवरत चलेगा  जब तक पूरे प्रदेश में तदर्थ शिक्षकों का वेतन निर्गत नहीं हो  जाता तब तक अनवरत याचना के कार्यक्रम के क्रम में उपवास के कार्यक्रम का आज से अनवरत जारी रहेगा आज का कार्यक्रम का 15 वा दिन है इसी क्रम में उपवास का कार्यक्रम  संयोजक राजमणि सिंह के साथ सुशील कुमार शुक्ला अयोध्या, सौरव मिश्रा रायबरेली ,राजेश पांडे प्रतापगढ़ ,राम कुमार शुक्ल अयोध्या ,सुनील कुमार सिंह प्रतापगढ़ ,राजकुमार पांडे अयोध्या ,अंजनी बाजपेयी लखनऊ ,अनिल त्रिपाठी प्रतापगढ़ ,आलोक त्रिपाठी प्रतापगढ़, श्रीमती किरन चौहान गोंडा, अरुण सिंह गोंडा आज उपवास पर बैठें हैं आगे शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक होगी अगर कार्यक्रम परिवर्तित होता है तो मीडिया के माध्यम से प्रेस रिलीज कर दिया* जाएगा हमारे संघर्ष समिति को विभिन्न माध्यमिक शिक्षक संगठनों का समर्थन प्राप्त आदरणीय गोरखपुर शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी, चेत नारायण गुट माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी आदरणीय चेत नारायण सिंह जी ,माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के अमरनाथ सिंह जी, माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे जी और भारतीय जनता पार्टी के तीन शिक्षक विधायक लखनऊ मंडल से माननीय उमेश द्विवेदी जी, प्रयागराज मंडल के शिक्षक विधायक माननीय बाबूलाल तिवारी जी ,आगरा मंडल के शिक्षक विधायक माननीय कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह जी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय हरि किशोर तिवारी जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी, विश्वनाथ सिंह जी आज तमाम संगठनों का हमारे इस याचना कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है और हमारी हर लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन भी दिया इस प्रकार से आज याचना कार्यक्रम का 15 वा दिन है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन हम सभी को नहीं प्राप्त हुआ है माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि हम सब लोग अपनी मजदूरी मांग रहे हैं हमने जो मजदूरी की है उसका भुगतान होना चाहिए हम सभी लोगों ने वर्षो से वेतन अवरुद्ध के बाद भी फिर भी हम लोग विद्यालयों में अनवरत कार्यरत हैं और अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे ऐसी स्थिति में हमारी दिहाड़ी बनती है हमको वेतन मिलना चाहिए जिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में हमारा वेतन बाधित किया गया है सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद भी हम सभी को 15 माह तक लगातार शिक्षा विभाग द्वारा वेतन प्राप्त होता रहा है कही भी सुप्रीम कोर्ट ने हमारे वेतन रोकने का आदेश नहीं किया है पूरा सुप्रीम कोर्ट का आदेश 16 E 11 के तहत नियुक्त शिक्षकों के प्रति है जबकि उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से सूचना भी मांगी गई थी कि किन जिलों में 16 E(11) के तहत कितने शिक्षक नियुक्त हैं सिर्फ एक या दो जनपदों को छोड़कर सब जगह से रिपोर्ट Nil गई है यानी कि शून्य है आकारण बिना किसी लिखित आदेश के ही हम सभी का वेतन और अवरुद्ध किया जाना न्याय संगत नहीं है और यह वेतन वितरण अधिनियम के सर्वथा विपरीत है जबकि हम सभी का वेतन माननीय उच्च न्यायालय के आदेश और माननीय शिक्षा निदेशक माध्यमिक के अनुमोदन के उपरांत प्राप्त हो रहा था ना कोई आप सभी का आदेश खंडित हुआ है ना किसी भी प्रकार का हम सभी को शासन या उत्तर प्रदेश के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई पत्र निर्गत किया गया आज तक हम सब को यह समझ में नहीं आया हमारा वेतन क्यों रोक दिया गया जबकि आज भी अपने पदों पर कार्यरत हैं और इन विद्यालय में जा कर के हम लोग बच्चों को पढ़ाने का निरंतर कार्य जारी रखे हुए हैं ऐसी स्थिति में वेतन ना मिलने से हमारे पूरे परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है बुजुर्ग हो चुके माता-पिता की दवाइयां खत्म है दवा नहीं आ पा रही है बच्चों का जुलाई हो गया है एडमिशन अभी तक नहीं हो पाया है परिवार का परवरिश कर पाना असंभव हो रहा है ऐसी स्थिति में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी से हम सभी का निवेदन और प्रार्थना है कि हम सभी का वेतन जल्द से जल्द निर्गत कराने का कष्ट करें हम सभी लोग निरंतर प्रतिदिन बजरंगबली जी की फोटो और माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रतिमा को साथ रख कर के अपने याचना कार्यक्रम में अपने वेतन के प्रार्थना पत्र को बजरंगबली के समक्ष रख कर के बजरंगबली से विनती प्रार्थना करते हैं हमारी बातों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करें कहीं ना कहीं माननीय मुख्यमंत्री को हमारे अधिकारी गण सुप्रीम कोर्ट की गलत व्याख्या कर हम सभी के वेतन को बाधित किए हम सभी को पता है जिस दिन हम सभी की बात माननीय मुख्यमंत्री जी से होगी उस दिन हमारी बातों को समझेंगे और कहीं नहीं कहीं अधिकारियों का दोष सिद्ध होगा और हम सभी को वेतन प्राप्त होगा

Post a Comment

0 Comments