लखनऊ /संवाददाता
13th जुलाई 2023 इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा लखनऊ हबीबुल्लाह एस्टेट मे हो रहे फार्मर्स मार्केट से जुड़ा। इनरव्हील द्वारा यह बहुत उपयोगी पहल थी जहां पर्यावरण और जैविक भोजन के बारे में बहुत अच्छे वक्ताओं के साथ अद्भुत कार्यशालाएँ की गयी । साड़ी स्वैपिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा पुरानी साड़ियों को नयी साड़ियों से बदला गया ।सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया ।शुभा , ज्योत्सना हबीबुल्लाह, रितु,शालिनी ,सीटू, विंकी,सोनम ,निवेदिता उपस्तित रहे ।
0 Comments