Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"बांगरमऊ रेंज द्वारा एक और कदम हरियाली की ओर"

 संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना




उन्नाव । बांगरमऊ रेंज के अंतर्गत आज दिनांक 22जुलाई 2023 को 35 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत शारदा नहर -हरदोई ब्रांच क्षेत्रफल 5 हेक्टेयर वृक्षारोपण 2023 रोपण स्थल निकट ग्राम डकौली  पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक सफीपुर , बंबालाल दिवाकर ,विशेष अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य रईस खान , ग्राम प्रधान डकोैली नफीस खान,ग्राम प्रधान गुरधारी यसकरण सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नीरज कुमार विद्यार्थी ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी  राजीव कुमार ,वन दरोगा अवधेश अवस्थी , राजकुमार वनरक्षक आशीष कुमार वनरक्षक अन्य वन कर्मी एवं ग्रामीणउपस्थित  रहे माननीय विधायक द्वारा पीपल और बरगद  पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पीपल ,बरगद, नीम कदम,पाकड ,कंजी पौधों का रोपण किया गया। तत्पश्चात रेंज के अंतर्गत ग्राम व्याेलीइस्लामाबाद मे स्थित वन भूमि पर खड़ा पुराना विरासत बरगद वृक्ष का अंगीकृत अंकित मौर्य जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments