Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर में आयोजित हुआ लक्ष्योन्मुख व्याख्यान।

 लखनऊ/संवाददाता

 15 /07/2023 को   शहर के विद्या ज्ञान स्कूल में लक्ष्य प्रेरणा से भरा हुआ व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान का आयोजन 22 यूपी बटालियन एनसीसी ने किया जिस के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता ,20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ,  के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी थे।लगातार 3 घंटे तक चले इस व्याख्यान कार्यक्रम में ,22 यूपी बटालियन एनसीसी सीतापुर, के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल  अनिल  विशिष्ट अतिथि के तौर  मौजूद रहे साथ ही विद्यालय के सभी संकाय के सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वह मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्रधानाचार्य ने किया।उत्साह से भरे इस प्रेरणात्मक व्याख्यान में 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जो कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं थे।3 घंटे तक चले इस व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सभी प्रकार के कौतूहल भरे प्रश्न  पूछ कर अपनी जिज्ञासा  शांत की । उन्होने सभी प्रकार के कमीशन के बारे में जानकारी ली। कमान अधिकारी कर्नल जोशी ने थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बारे में जानकारी दी।सेना मैं कमीशन प्राप्त करने के लिए सभी स्तर की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी,  सेना में अधिकारी बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित होती हैं उनकी तैयारी कैसे की जाती है व साथ ही एसएसबी इंटरव्यू के बारे में भी  विद्यार्थियों को संपूर्ण जानकारी दी।इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने यूपीएससी के बारे में भी जानकारी ली ,यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, द्वारा आयोजित किए जाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ और प्रकार की परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली।पूरे 3 घंटे के व्याख्यान के दौरान विद्यार्थी जोश से लबरेज रहे व एक से बढ़कर एक प्रश्न पूछते रहे जिसका कर्नल जोशी ने बहुत ही धैर्य और उचित तरीके से जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्मृति चिन्ह व समापन भाषण देकर किया।

Post a Comment

0 Comments