लखनऊ /संवाददाता
आज याचना कार्यक्रम का 39 वां दिन और उपवास का 25 वां दिन है तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने धर्मपाल सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन )से मुलाकात करके अकारण अवरुद्ध वेतन और सेवा सुरक्षा के मांग पत्र को सौंपा उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने माननीयों को अवगत कराया कि 39दिनों से पार्क रोड में स्थित शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक के प्रांगण में 27 जिलों के लगभग 1400 तक तदर्थ शिक्षक हनुमान जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर प्रतिदिन उनकी आराधना करते हैं सीता राम नाम जाप ,हनुमान चालीसा , बजरंग बाण पढ़ते हैं और शाम को आरती करते हुए शांति पूर्वक प्रांगण में बैठकर यह याचना करते रह हैं हम लोगों का समस्याओं का निराकरण माननीय मुख्यमंत्री जी अवश्य करेंगे इसी उम्मीद से यह सभी शिक्षक प्रांगण में लगातार बैठे हैं प्रदेश महामंत्री का कहना है हमें पता है कि आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी हैं आप लोगों की समस्या का अति शीघ्र ही समाधान मुख्यमंत्री जी करेंगे ।
0 Comments