लखनऊ /संवाददाता
अपनी कार्यप्रणाली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अथक प्रयासों से देश का सम्मान बढ़ाया है। मोदी जी के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसकी बानगी आम जीवन में लोगों को मिल रही सहूलियतों से दिख जाती है । लगातार आर्थिक प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत का लोहा सारी दुनिया मान रही है। कुछ चुनौतियों के बाबजूद मोदी सरकार ने बेहतरीन उपलब्धियाँ हासिल की है । इन 9 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े एवं कड़े फैसले लिये हैं। लेकिन फ़ैसले ऐसे है, जिसने देश दुनियाँ में भारत की धाक जमाई है।
मोदी सरकार के सत्ता में आने के दो साल बाद ही जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों ने भारतीय सेना के हेडक्वॉटर्स पर हमला कर 18 जवानों की हत्या कर दी थी। इस हमले के 10 दिन बाद भारत ने ऐसा बदला लिया जिसने भारत की छवि बदल दी। भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में दाखिल हुआ। करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।‘एक देश एक टैक्स’ की अवधारणा के तहत मोदी जी ने जीएसटी लॉन्च किया। जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर एक्साइज डयूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए। इससे कई तरह की कर चोरी समाप्त हुई।मुस्लिमों में तीन तलाक का कानून काफी सालों से महिलाओं को शोषित कर रहा था । तीन तलाक विधेयक पारित किया था, मोदी सरकार के इस फैसले से लाखों मुस्लिम महिलाओं का जीवन बर्बाद होने से बच गया।नागरिकता संशोधन कानून के तहत पड़ोसी अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का रास्ता खोला गया। वहीं एनआरसी नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर भी लाया गया।महिला सशक्तीकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 11.72 करोड़ इज्जतघर ( शौचालय) बनाए गए। नौ करोड़ से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन दिए गए।कोविड-19 के दौरान मुफ्त टीकाकरण का बड़ा अभियान चलाकर लोगों के जीवन बचाने का कार्य हुआ। आज देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का कार्य जारी है।देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत हुआ है और आज हम सुरक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहे हैं।मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान पर कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र के साथ आगामी लोकसभा चुनावी तैयारी में जुटे, बूथ ही विजय का कारक है। बूथ समिति में क्षेत्र के सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओं के साथ महिला सदस्य को शामिल करते हुए सर्व स्पर्शी होनी चाहिए। मजबूत और प्रभावी बूथ संरचना से चुनाव में हम बड़े लक्ष्य हासिल करेंगे।बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय परंपरा रही है कि परिवार के वरिष्ठ जनों के साथ बैठकर भोजन के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है। उसी विचारधारा के अनुरूप पार्टी के वरिष्ठजनों के साथ निरंतर टिफिन बैठक का आयोजन भी हो रहा है। आज अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि पार्टी के अत्यंत वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी के साथ हम लोगों को टिफिन बैठक का भी अवसर व उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ महानगर में महाजनसंपर्क अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है पार्टी कार्यकर्ता निरंतर घर घर जाकर संपर्क कर पार्टी की योजनाओं की चर्चा कर उसके पत्रक जनता तक पहुंचा रहे हैं और शैक्षणिक संस्थाओं में भी संपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता संस्थाओं के प्रमुखों से संपर्क करके शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यापकों, स्टाफ और विद्यार्थियों को मिस्ड कॉल दिला कर पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाएंगे।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि डालीगंज उमराव धर्मशाला में आयोजित बैठक में भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, अशोक तिवारी, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, राकेश सिंह, सीता नेगी सहित मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ और विभागों के संयोजक व वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments