Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स' सी.एम.एस. में १४ जुलाई से, देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियाँ, धर्मावलम्बी व न्यायविद् करेंगे प्रतिभाग

 लखनऊ:  संवाददाता :



  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेस कान्फ्रेन्स का आयोजन आगामी १४ से १६ जुलाई तक सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्, बहाई अनुयायी डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि धार्मिक समन्वय से ही सामाजिक एकता, विश्व एकता व विश्व शान्ति का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियाँ, विद्वान, विचारक, दार्शनिक, धर्मावलम्बी व न्यायविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें राम माधव, सदस्य, नेशनल एक्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडीटोरियल डायरेक्टर, द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी, न्यायमूर्ति जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, पद्मश्री जनक पाल्टा मैक्लिन, डायरेक्टर, जिम्मी मैक्लिन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट, सुश्री रुबिका लियाकत, वाइस प्रेसीडेन्ट, भारत २४ न्यूज चैनल, राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  ललिया कुमारमंगलम, वरिष्ठ बीजेपी नेता, डा. नीरजा ए गुप्ता, वाइस चांसलर, सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिल, मध्य प्रदेश, डा. मधु खन्ना, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, रब्बी ईजेकील इसाक मालेकर, हेड, जेविस कम्युनिटी, भारत, डा. डेविड रिस्ले, फाउण्डर, जस्टिस वाइस एण्ड गॉड यूनाइट्स आदि प्रमुख हैं।डा. गाँधी ने बताया कि इसके अलावा, दिल्ली व लखनऊ से विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे, जिनमें दिल्ली से पधारने वाले धर्माचार्यों में भृगपीठाधीश्वर श्री गोस्वामी सुशील जी (हिन्दू धर्म), परमजीत सिंह चंडोक (सिख धर्म), फादर सेबेस्टियन कोलीथानम (ईसाई धर्म), आचार्य विवेक मुनि जी (जैन धर्म), सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती (इस्लाम धर्म), पीर फरीद अहमद निजामी सैयद बुखारी (इस्लाम धर्म ), मोहम्मद अफजल अहमद फारूकी (इस्लाम धर्म) आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा,  राजेन्द्र बग्गा (सिख धर्म ), भदंत ग्यानलोक (बौद्ध धर्म), शैलेन्द्र जैन (जैन धर्म), डा. फादर एन लोबो ( ईसाई धर्म), स्वामी मुक्तिनाथनंद जी (हिन्दू धर्म), मौलाना खालिद रशीद (इस्लाम) धर्म), मौलाना कल्बे जवाद नकवीं ( इल्लाम धर्म ), मौलाना यासूब अब्बास (इस्लाम धर्म), महंत दिव्यागिरी (हिन्दू धर्म) एवं डा. जगदीश गाँधी (बहाई धर्म) आदि भी इस सम्मेलन की गरिमा बढ़ायेंगे।इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स की संयोजिका एवं सी. एम. एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या  तृप्ति द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन फॉर ए बेटर वर्ल्ड थीम D पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न धर्मो के बीच समन्वय' स्थापित कर विश्व एकता के महान लक्ष्य के प्रति पूरे विश्व समाज को जागरूक करना है।

Post a Comment

0 Comments