लखनऊ/संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के पदाधिकारियों की पूरी टीम, महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा के साथ हजरतगंज स्थित कॉफी हाउस में पहुंचे और चाय व गरमा गरम पकौड़ी के साथ परिवारिक माहौल में अनौपचारिक वार्तालाप का सिलसिला चला। लखनऊ में राजनीतिक चर्चा का प्रमुख स्थान रह चुके काफी हाउस में 1 घंटे से अधिक वार्तालाप और फोटो, सेल्फी का सिलसिला चला।इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के प्रस्ताव पर महानगर टीम के साथ 27 जुलाई को काशी विश्वनाथ दर्शन का कार्यक्रम भी तय हुआ।महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया, सुनील यादव उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल विवेक सिंह तोमर आनंद द्विवेदी टिंकू सोनकर सौरव वाल्मीकि, मंत्री यूएन पांडे, संदीप शर्मा, लखविंदर सिंह,अशोक श्रीवास्तव, मधुबाला त्रिपाठी, अनीता सिंह, अमोद कुमार, कार्यालय मंत्री दीपू शुक्ला मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , ऋषि शर्मा,बलदेव रमानी ।
0 Comments