Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद उत्तर प्रदेश का वार्षिकोत्सव टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ संपन्न

 लखनऊ : संवाददाता

भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद उत्तर प्रदेश का वार्षिकोत्सव टी डी.ग गर्ल्स इंटर कॉलेज  में संपन्न हुआ इस अवसर पर विख्यात लेखिका आशा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थीं अध्यक्षता महेश चंद्र द्विवेदी पूर्व पुलिस महानिदेशक ने की औपचारिक सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत के उपरांत हिंदी भाषा को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठापित करने वाले तीन महानुभावों सम्मानित किया गया योगेश मिश्र को हिंदी पत्रकारिता गौरव सम्मान ,डा. सुल्तान शाकिर  हाशमी को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान तथा डॉ विष्णु गिरि गोस्वामी को हिंदी विधि गौरव सम्मान प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त डॉ मिर्जा हसन नासिर स्मृति सम्मान भी .डा  सुल्तान शाकिर हाशमी को दिया गया 
 पारिषद ने वर्ष भर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों में सुलेख ,अंताक्षरी वाद विवाद एवं निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें उत्कृष्ट पाए विद्यार्थियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया नीरजा द्विवेदी की पुस्तक मेरे जीवन के कुछ अनछुए पृष्ठ का लोकार्पण भी इस अवसर पर हुआ डॉ उषा बाजपेई ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए पुस्तक के कथ्य शांत सिलिला सम प्रभावित भाषा और लेकिका की पाठक को बांधे रखने की कला की भूरी भूरी प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विवरण:-
सुलेख:
 अनिल श्रीवास्तव- प्रथम, पायल गौतम- द्वितीय, फायजा रिजवी -  तृतीय 
अंताक्षरी :
टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज -प्रथम अवध अकैडमी इंटर कॉलेज -द्वितीय फॉरगेटिव डे स्कूल- तृतीय
 वाद विवाद :
सीमा कुमारी -प्रथम टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज ,आयुष चतुर्वेदी -द्वितीय सीएमएस स्कूल, श्वेता द्विवेदी- तृतीय फारगेटिव डे स्कूल, निबंध:
 स्वास्तिका सिंह- प्रथम सीएमएस स्कूल, रवि कनौजिया- द्वितीय टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज,अंभुम पटेल- तृतीय टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज।

Post a Comment

0 Comments