लखनऊ /संवाददाता
आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में "खुशहाल बचपन अभियान" के अन्तर्गत चिनहट स्थित् मदरसा इस्लामिया स्कूल के 80 बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल, रबड़, शार्पनर के साथ बिस्कुट व टॉफी वितरित किए गए। आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, मोहम्मद शफीक, प्रधानाचार्य अब्दुल रब, लाल मोहम्मद ने बच्चों को उपहार वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शफीक, प्रधानाचार्य अब्दुल रब, लाल मोहम्मद, महजबीं, जोया, नुसरत लारी सहित अन्य लोग शामिल रहे। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गरीब बच्चों को उपहार वितरित किए जा रहे हैं। आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह ने बताया कि कल जुगौर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उपहार वितरित किए जाएंगे।
0 Comments