लखनऊ /संवाददाता
लखनऊ-भारतीय समाज दल कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राजभर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वासघात व झूठ की बुनियाद पर खड़ी सुभासपा व उसके मुखिया ओ०पी० राजभर की राजनैतिक उत्पत्ति बहुजन समाज पार्टी से हुई। जिसमें चुनाव लड़े और जमानत जब्त हुई। बाद में सोनेलाल पटेल का दामन थामा लेकिन उनको भी धोखा देकर उ0प्र0 में बहुजन समाज पार्टी से राजभर को तोड़ने के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के कहने पर पूर्वान्चल के हर मंचों से बसपा के संस्थापक कांशीराम व मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर राजभर समाज की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया। तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी लोक रांच के संस्थापक अमर सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री वी०पी० सिंह के साथ सभी राजनैतिक लोगों व पार्टियों से विश्वासघात किया। 2017 में भाजपा के सहयोगी दल बने लेकिन डेढ़ साल भाजपा को धोखा देकर पुनः समाजवादी के पाले में चले गये।
0 Comments