लखनऊ/संवाददाता
10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में ईपीएस-95 पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अधिकांश निगमों में छठा वेतनमान का एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री से सभी निगमों के पेंशनरों को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की महासमिति की बैठक मे निर्णय लिया गया कि यदि बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी अनशन पर बैठेंगे।
महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव भटनागर, पी के श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।
महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव भटनागर, पी के श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक
उत्तर प्रदेश।
0 Comments