Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंदिरा नगर के व्यापारियों ने सर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

 लखनऊ/ संवाददाता

..............................................................

आवास विकास विभाग द्वारा व्यापारियों को भेजी जा रही सीलिंग की नोटिसों एवं सीलिंग की कार्यवाही  के विरोध में इंदिरा नगर के व्यापारियों ने सर पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया  लगातार चल रही सीलिंग  की कार्रवाई को रोकने की मांग की सीलिंग की करवाई से हजारों व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा : संजय गुप्ता
व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते आज भी सीलिंग की कार्रवाई नहीं हुई सीलिंग की कार्रवाई के डर से कुछ व्यापारियों ने स्वत: अपनी दुकानें स्थाई रूप से बंद कर ली सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा: संजय गुप्ता
 मिक्स लैंड यूज पॉलिसी को लागू करे सरकार: संजय गुप्ता
चौड़ी सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधियों को अनुमन्य करें: संजय गुप्ता
भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करने को तैयार हैं व्यापारी : संजय गुप्ता
3 जुलाई ,दिन सोमवार आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में इंदिरा नगर के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को इंदिरा नगर में  सर पर  काली पट्टी बांधकर सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया तथा सीलिंग की कार्यवाही को रोकने की मांग की व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो  हजारों व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा उन्होंने कहा सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा ज्ञातव्य है कि राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में आवास विकास विभाग द्वारा 1,000 से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजी गई हैं तथा कुछ दुकानों पर  पिछ्ले दिनों सीलिंग कार्रवाई भी की गई है तब से इंदिरानगर के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा व्यापारियों ने लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आवास आयुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अनेक जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर अपनी आवाज पहुंचाई है व्यापारियों के  विरोध प्रदर्शन के चलते आवास विकास विभाग की टीम ने आज भी सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन कुछ व्यापारियों ने सीलिंग के डर से स्वतः  अपनी दुकानों को स्थाई रूप से बंद कर लिया व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र 40 वर्ष पुराना क्षेत्र है उस समय की आवश्यकता एवं वर्तमान की आवश्यकता में भारी बदलाव आ चुका है उन्होंने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र सहित लखनऊ के सभी इलाकों में  जनसंख्या का घनत्व बढ़ गया है आवास विकास विभाग द्वारा उस समय भी पर्याप्त व्यवसायिक स्थल अपने योजना में नहीं छोड़े गए थे तथा केवल मात्र 5% ही पूरे क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों के लिए भूखंड उपलब्ध हुए थे अब वर्तमान समय में जनसंख्या का घनत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है एवं लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं उन्होंने कहा नगर निगम एवं विद्युत विभाग  दोनों व्यापारियों से कमर्शियल  भुगतान वसूल रहे हैं ऐसे में सरकार को नई पॉलिसी बनाकर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए ताकि सभी व्यापारी नियमित हो सके उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग भू उपयोग का परिवर्तन शुल्क भी जमा करने को तैयार है अतः नई तरह से कमर्शियल एरिया चिन्हित कर भू उपयोग में परिवर्तन करते हुए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करा कर  व्यापारियों को नियमित करना चाहिए ताकि जनता एवं व्यापारियों को राहत मिल सके व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने ने कहा जनता की आवश्यकता के अनुसार सरकार को मास्टर प्लान में बदलाव करना चाहिए तथा नीति बनाकर व्यापारी को नियमित करना चाहिए उन्होंने कहा व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करने को तैयार है अतः व्यापारियों को नई योजना बनाकर भू उपयोग परिवर्तन की अनुमति मिलनी चाहिए  सर पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, अमिताभ श्रीवास्तव,हिमांशु भट्ट, गोपाल अग्रवाल, विक्की दयालानी,प्रदीप सचदेवा ,निखिल तोलानी, अंकुर लखवानी,हर्ष केसरी निखिल तोलानी अमन बख्शी अखिलेश सिंह राजीव अरोड़ा, वी एन सिंह, कीर्ति चौधरी ,डी सी श्रीवास्तव , अनिल अग्रवाल, तरुण वाधवानी, इमरान, निखिल विश्ननानी पार्षद अशोक उपाध्याय पार्षद रामकुमार वर्मा उत्कर्ष त्रिपाठी दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments