लखनऊ /संवाददाता
कल शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षक विधायक एवं प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक चंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र जी से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल ने बताया की हम लोग 26 दिनों से याचना कार्यक्रम पर बैठे हुए हैं बड़ी ही विडंबना है कि हम सभी लोग अपनी ही सरकार में याचना करना पड़ रहा है हम सभी तदर्थ शिक्षक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी है शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने न्यायालय/ सरकार में हमारे विपरीत पैरवी कर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी और सरकार की छवि धूमिल हो रही है प्रतिनिधिमंडल ने तदर्थ शिक्षकों की पीड़ा को बताते हुए अपनी मांग पत्र को देते हुए सम्मान सहित सेवा सुरक्षा की मांग की है प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है कि अति शीघ्र ही आप सभी की समस्याओं का समाधान होगा माननीय मुख्यमंत्री जी आप सभी के प्रकरण को लेकर अत्यंत गंभीर हैं संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षक अपने पालनहार एवं करुणानिधान यशस्वी मुख्यमंत्री से निम्न मांगे तदर्थ शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धारा 33 में धारा 33(ज ) जोड़कर कठिनाई निवारण अध्यादेश लाकर विनियमितीकरण
अथवा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की तरह आमेलन/समायोजन
अथवा
रिजर्व पूल टीचर अधिनियम 1982 की धारा 21ए व 21 बी के द्वारा आमेलन
अथवा
तदर्थ शिक्षकों को यथावत की स्थिति बरकरार करते हुए सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष किया जाए
तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि निम्न मांगों में से कोई एक पर मुख्यमंत्री की सहमति होगी और हम सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा करेंगे।
0 Comments