Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विराजेश्वर महादेव धर्मार्थ न्यास द्वारा शिव पुराण कथा पूर्ण होने के उपरांत किया गया भंडारे का आयोजन

 लखनऊ /संवाददाता


विराजखण्ड गोमती नगर लखनऊ में स्थित विराजेश्वर महादेव मंदिर की सेवा विराजेश्वर महादेव धर्मार्थ न्यास द्वारा संपन्न होती है । इसमें विराजखंड के निवासी एवं अन्य भक्तों का सहयोग रहता है ।पवित्र श्रावण मास एवं पवित्रतम पुरुषोत्तम मास की युति पर विराजेश्वर महादेव मंदिर पर विराजेश्वर महादेव धर्मार्थ न्यास की बैठक में प्रस्ताव प्राप्त हुआ कि उक्त पवित्र मास में कुछ आयोजन किया जाय। सर्व सम्मति से निश्चित हुआ कि एकादश दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन हो ।इस आयोजन हेतु पंडित जयप्रकाश तिवारी “अनुरागी” अयोध्या धाम से निवेदन किया गया पूज्य श्री ने स्वीकार करते हुए आयोजनकी तिथि १५ जुलाई से २५ जुलाई तय कर दी । उक्त भव्य आयोजन हेतु प्रतिदिन यजमान आगे आये मुख्यतःराजेश कुमार तिवारी तरुणेंदु त्रिपाठी आशुतोष उपाध्याय  वी के श्रीवास्तव  धनंजय कुमार राय कृपा नारायण राय विपिन राय डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह  प्रमोद कुमार सिंह वीरेन्द्र बहादुर सिंह रमेश जायसवाल ओ पी तिवारी अखिलेश राय धवल वर्मा एवं  विवेक सिंह।उक्त सफलतम आयोजन में ११ दिनों तक प्रतिदिन यजमानों द्वारा विराजेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पाठ जप एवं शाम को ५ से ८ तक शिवपुराण कथा हुई । विशेष रूप से भूत भावन भगवान भोले नाथ का एक हज़ार कमल पुष्पों से सहत्रार्चन किया गया ।श्रोता भगवान शिव की कथाओं में ओत प्रोत रहे एवं भजनों पर झूमते रहे ।आज कथा की पूर्णाहुति हुई जिसमे हवन यजमानों द्वारा किया गया । एवं भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे भक्तों को बैठाकर पूरी सब्जी खीर का प्रसादपरोसा गया । राजेश तिवारी सेवक विराजेश्वर महादेव धर्मार्थ न्यास ने आशुतोष उपाध्याय रतन उपाध्याय  कृपा नारायण राय पी कि सिंह  लक्ष्मण प्रसाद शर्मा धनंजय राय अमरजीत सिंह एवं समस्त भक्तों तथा विराजखंड के निवासियों को सफलतम आयोजन हेतु साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भगवान विराजेश्वर महादेव से निवेदन किया कि प्रभु आप सबको निरंतर उन्नति प्रदान करे एवं धर्म कार्यों में रत रखे ।

Post a Comment

0 Comments