Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में आये प्रबंधक सभा के प्रदेश अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास

 लखनऊ/संवाददाता 


तदर्थ शिक्षकों के याचना कार्यक्रम में आज प्रबंधक सभा अशासकीय सहायता प्राप्त  माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास और महामंत्री डॉ रविंद्र नाथ पाठक के नेतृत्व में प्रदेश के कई प्रबंधकों ने आज याचना कार्यक्रम का समर्थन करते हुए  विद्यालय में पठन-पाठन आ रही समस्याओं को शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव,अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार, महा शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद को आ रही समस्याओं से अवगत कराएंगे

आज माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 38 वां दिन और उपवास का 24 वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने  बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है   सभी शिक्षक अपने वेतन और  अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 37 दिनो से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप से प्रारंभ करती है हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं ।



Post a Comment

0 Comments