Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ वेस्ट के नये सत्र की टीम का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 लखनऊ /संवाददाता

ड्रीम आर्ट कैफ़े अली गंज में इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ वेस्ट के नये सत्र की टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।सत्र 23-24 के लिये चुनी गयी अध्यक्ष प्रमिला रस्तोगी ने विगत वर्ष की अध्यक्ष सुजाता तिवारी से पद भार ग्रहण किया । उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब के शताब्दी वर्ष में लखनऊ वेस्ट क्लब का अध्यक्ष चुना जाना उनके लिये गर्व की बात है।सौभाग्यवश उनके साथ एक ऊर्जावान व सशक्त टीम चयनित हुई है ।टीम में अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अनसुया दीक्षित ,सचिव  रश्मि गौड़ , कोषाध्यक्ष मीनू  शास्त्री ,आई एस ओ मयूरी भार्गव, एडिटर  विजयलक्ष्मी शर्मा के साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पैट रीता  भार्गव, उत्तरा भार्गव, रमा सिंह,मीना भार्गव , शोभा बजाज, चित्रा शर्मा, अल्पना मिश्रा, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा व मीनू भोलवालिया  का चयन किया  गया।डिस्ट्रिक्ट एडिटर शिखा भार्गव के साथ अन्य क्लबों की अध्यक्ष ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। मेहमानों का स्वागत मयूरी भार्गव व पूजा श्रीवास्तव ने नृत्य प्रस्तुत कर किया मुख्य अथिति वर्षा विनय कुमार ए सी मेम्बर ने क्लब की टीम व सदस्यों को बधाई देते हुए आवाहन किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब के सिद्धांतों का पालन करते हुए क्लब उदद्देश्यों को  अपनी समस्त ऊर्जा व शक्ति से पूरा करने का प्रयास करें ।निर्धारित लक्ष्यों को सरपास करें ।बड़े मनोरंजक रूप में   सफलतापूर्वक मंच संचालन मीनू भोलवालिया ने किया।उपाध्यक्ष अनसुया ने समारोह में आए सभी महमानों अन्य क्लब के अध्यक्षों  को धन्यवाद देते हुए सभा को स्वादिष्ट लंच के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर एक ज़रूरत मंद महिला को रोज़गार देने के उद्देश्य से क्लब ने एक सिलाई मशीन प्रदान की। एक विकलांग को ग़ुब्बारे व ग़ुब्बारे फूलाने की मशीन दी।निर्बल वर्ग के पंद्रह बच्चों को स्टेशनरी ब खाने का सामान दिया।पर्यावरण के लिए सभी सदस्यों को वृक्षारोपण हेतु वृक्ष दिये गये स्वादिष्ट लंच के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में समारोह संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments