24/07/2023
संवाददाता:लखनऊ
लखनऊ: गोलागंज के मकबरा आलिया स्थित अज़खाने मज़हर हुसैन साहब में अशरे की पांचवी मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सय्यद राहिब हसन ने कहा कि अल्लाह रब्बुल आलमीन है यानी पूरे जहां को बनाने वाला और अल्लाह ने हज़रत मोहम्मद साहब को क़ुरान में कहा कि मेरा हबीब रहमतुल आलमीन है यानी पूरे जहां के लिए रहमत है अब अगर रहमत के साए में रहना है तो मोहम्मद साहब का दामन पकड़ो और उनकी सीरत पर अमल करो अगर मोहम्मद साहब की सीरत पर अमल करोगे तो दुनिया में भी कामयाब होगे और आखिरत में भी कामयाबी हासिल होगी। मौलाना ने कहा हज़रत मोहम्मद साहब ने इमाम हुसैन को खुतबा रोक कर पहचनवाया और इमाम हुसैन ने भी साफ शब्दों में बताया कि मैं इस्लाह करने जा रहा हूं उम्मत की और मैं जंग करने नहीं जा रहा बल्कि मैं अमन का संदेश फैलाने जा रहा हूं और आज यह मजलिसें भी अमन का संदेश फैला रही हैं जिस तरह करबला ने अमन का संदेश फैलाया है।अंत में मौलाना ने शहज़ादी ज़ैनब के दोनो बच्चों औन व मोहम्मद के दर्दनाक मसाएब पढ़े जिसको सुन कर अज़ादारों में कोहराम मच गया और सरो को पीट लिया तेज़ आवाज़ से अज़ादार रोने लगे।
0 Comments