Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनरव्हील क्लब आॅफ प्रेरणा की नई अध्यक्ष निर्वाचित हुईं पायल सिंह

 लखनऊ : संवाददाता 



इनरव्हील क्लब ऑफ प्रेरणा ने बुधवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया।जिसमे क्लब की नई अध्यक्ष पायल सिंह को बनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. वर्षा विनय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि शिखा भार्गव थीं।कार्यक्रम की शुरुआत पी.डीसी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।उसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम के साथ नई अध्यक्ष पायल सिंह ने आने वाले दिनों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी ।जिसमें 5 दिन वृक्षारोपण,ग्राम जीर्णोध्दार ,मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा,स्कूल गोद लेना मुख्य कार्य रहे।

अंत में आईपीपी दीक्षा जैन द्वार नई अध्यक्ष पायल सिंह को पद भार सौंपा गया।नई अध्यक्ष पायल सिंह की टीम में उपाध्यक्ष-प्रिया जालान,कोषाध्यक्ष-अनुभा गुलाटी,आईएसओ-श्वेता- भार्गव व सम्पादक-शालिनी सिंह चुनी गई।





Post a Comment

0 Comments