संवाददाता
पुरवा-उन्नाव:- भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष ने अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर केक काटकर बड़े हर्ष के साथ मनाया गया।रविवार को भारतीय चौरसिया महासभा के कर्मठ व जुझारू जिलाध्यक्ष चौरसिया शिवम चौऋषि ने अपना जन्मदिन स्थानीय राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कर मनाया। इसके अलावा प्रधान कार्यालय रामादेवी कानपुर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया ने केक काटकर बड़े उल्लास से मनाया और प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान मनोज चौरसिया एडवोकेट अजय चौरसिया, रामदेव चौरसिया, दीपक चौरसिया, इंद्र अवस्थी, शिवपाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इसके बाद पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के कानपुर कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर संजय यादव, अजय तोमर, मनीष, अवधेश यादव, शुभम चौरसिया, एडवोकेट रत्नम चौरसिया, अनुपम चौरसिया आदि पत्रकार उपस्थित रहे। उन्नाव में भी शिष्य अमित यादव द्वारा अपने गुरू चौरसिया का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इसी कड़ी में संगठन के सदस्य आशीष चौरसिया ने भी जन्मदिन मनाया। आपको बता दें कि चौरसिया एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और पत्रकार संगठन के संयोजक होने के साथ ही एक कुशल शिक्षक भी हैं।
0 Comments