Hot Posts

6/recent/ticker-posts

29 दिनों से याचना कर रहे तदर्थ शिक्षकों की सुध नहीं ले रही है शासन व सरकार

 लखनऊ/संवाददाता 


याचना कार्यक्रम के 29 वां दिन 15 वां दिन उपवास का है सर्वप्रथम हनुमान चालीसा के साथ शुरुआत हुई संयोजक राजमणि सिंह ने बताया यह हम सभी का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है की आज शिक्षक अपनी दिहाड़ी प्राप्त करने के लिए यहां 29 दिन से याचना कर रहा है और अभी तक सरकार और शासन के लोग यह निर्णय नहीं ले पाए कि हम सभी वर्षो तक अपने विद्यालय में अध्यापन कार्य करते आ रहे और 1 वर्ष से हम सभी का वेतन अकारण अवरुद्ध है और हम सभी को अभी तक वेतन नहीं निर्गत हुआ हम सभी एक सूत्रीय मांग को लेकर यह याचना कार्यक्रम में उपवास करते हुए आज 15 दिन हो गया और अभी तक हम सभी को वेतन देने का कोई आदेश नहीं निर्गत हो सका या बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण  है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरछ पीठ के पीठाधीश्वर से विनती और प्रार्थना करते हैं कि हम सभी का वेतन जो कि बिना किसी लिखित आदेश की अकारण रोक दिया गया है उसको निर्गत कराने का कष्ट करें जिससे कि हम सभी वेतन पा करके पूर्ण मनोयोग से स्वस्थ मानसिकता से अपने-अपने विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दें कहीं न कहीं यह अपराध बोध हम सभी को लगता है कि आज हम अपने पेट के लिए अपने परिवार की परवरिश के लिए 29 दिन से निदेशालय में वेतन के लिए हम लोग याचना और उपवास कर रहे हैं या बड़े खुशी मन से नहीं हम सब बडे दुखी मन से क्योंकि वेतन ना प्राप्त होने के कारण अध्यापन कार्य करने में वह बातें नहीं आ पाती हैं जैसे लगता है कि हम लोग कोई चोरी कर रहे हैं क्योंकि अगर वेतन प्राप्त होता रहता है तो स्वस्थ मन मस्तिष्क से हम अपने विद्यालयों में अध्यापन कार्य करते और वेतन ना मिलने के कारण यह कहीं ना कहीं से लगता है कि हम सभी लोग उस पूर्ण मनोयोग से अध्यापन कार्य कर नहीं पाते हैं जैसा कि पहले करते थे क्योंकि तब चिंता नहीं रहती थी कि वेतन हम लोगों का बाधित होगा या वेतन नहीं प्राप्त हो पाएगा आज कहीं न कहीं मन दुखी के साथ साथ आशंकित भी रहता है इसलिए उस प्रकार से शिक्षण कार्य कराने में कहीं न कहीं अपने को अक्षम पाते हैं क्योंकि सारी जीविका के साधन हम सभी  का एकमात्र वेतन ही सहारा है और इसी वेतन की बदौलत बुजुर्गों हो चुके मां-बाप की दवाइयां बेटियों की शादियां बच्चों की परवरिश और परिवार की भी परिवारिश होती है सरकार से यह कहना चाहते है वेतन ना मिलने के बाद आज पूरे परिवार की स्थिति बहुत दयनीय है इस सब का कही न कही शासन में बैठे  अधिकारी जिम्मेदार है माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश के संयोजक राजमणि सिंह ने कहा आज हम सभी प्रभु के चरणों में इस रूप में याचना कर रहे हैं अब हम सभी सब जगह नेताओ अफसरों से 15 महीनों तक याचना करके  थक गए  अब तक हर के अब सर्वशक्तिमान सत्ता के मालिक प्रभु बजरंगबली जी के शरण में हम लोगों का याचना क्रायक्रम में प्रभु बजरंग बली से प्राथना विनती कर रहे है हम सभी को प्रभु न्याय दिला दो और हमारे बच्चों और हमारे परिवार की परवरिश की सारी बाधाओं को तोड़कर पुन पूर्व की स्थिति में हम सभी को सा सम्मान वापस कराएं जिससे हम अपने परिवार की पूर्ण मनोयोग से परवरिश कर सकें और अपने बुजुर्ग मां-बाप की दवाइयां और बड़ी हो चुकी बेटियों की शादी और बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में हो सके क्योंकि हम सामाजिक आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हैं आज हमारी दशा बहुत ही दिन हीन हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments