Hot Posts

उपवास के साथ वेतन के लिए तदर्थ शिक्षकों के याचना कार्यक्रम का16वां दिन

 लखनऊ /संवाददाता

05/07/2023





माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज  कार्यक्रम का 16 वा दिन है इसी क्रम में उपवास के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सम्मिलित तदर्थ शिक्षक राजेश कुमार पांडे, सुशील कुमार शुक्ला, राकेश पांडे, आसाराम वर्मा ,विनय पांडे, आशीष कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, आनंद शुक्ला, राजेश मिश्रा ,अंजनी बाजपेई, राम सिंह यादव, प्रभात कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह राणा आज उपवास पर बैठे हैं याचना कार्यक्रम के सहयोग में भारतीय जनता पार्टी के तीन शिक्षक विधायक लखनऊ मंडल से  उमेश द्विवेदी , प्रयागराज मंडल के शिक्षक विधायक माननीय बाबूलाल तिवारी आगरा मंडल के शिक्षक विधायक माननीय मानवेंद्र प्रताप सिंह का समर्थन प्राप्त है  संयोजक राजमणि सिंह का  कहना है हम सभी तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति तब हुई है जब विद्यालयों में चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों को संस्था में भेजने के लिए सरकार और चयन बोर्ड दोनों विफल रहे हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों से अनवरत राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे थे हम सभी तदर्थ शिक्षक माननीय उच्च न्यायालय आदेश के पश्चात शिक्षा निदेशक की संस्तुति के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन से राज्य सरकार के द्वारा यह सभी तदर्थ शिक्षकों के लिए संस्था को आर्थिक सहायता  अनवरत प्रदान किया जा रहा था  2446 तदर्थ शिक्षक विनियमितीकरण  से वंचित रह जाते हैं जिसमें वर्ष 2000 के पूर्व 1135 और वर्ष 2000 के बाद 1311 तदर्थ शिक्षक नियुक्ति थे इन्हीं तदर्थ शिक्षकों का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचता हैसुप्रीम कोर्ट की याचिका संख्या 8300/ 2016 में वर्ष 2000 के पूर्व और वर्ष 2000 के बाद संयुक्त रूप से तदर्थ शिक्षक याची / पक्षकार थे  सुप्रीम कोर्ट ने तदर्थ शिक्षकों की लंबी सेवा को देखते हुए स्वयं के साथ सभी को दोषी मानते हुए तदर्थवाद को समाप्त करने के के लिए कहा है  तो सुप्रीम कोर्ट ने तदर्थ शिक्षकों को सुरक्षित करने के लिए अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण/ पदस्थापन करने के लिए सुप्रीम धारा 142 का अधिकार चयन बोर्ड/ शासन/ सरकार सभी को दिए थे लेकिन ऐसा करने में चयन बोर्ड /शासन विफल रही सुप्रीम कोर्ट की याचिका संख्या 8300/ 2016  के अनुपालन/ अवलोकन /परीक्षण के पश्चात माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने कार्यरत सभी तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश पारित किया है आज तक तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया।

Post a Comment

0 Comments