लखनऊ :।। संवाददाता
ट्रैक और पर्वतारोहण में राष्ट्रीय एथलीट और एक उत्साही साइकिल चालक आशा मालवीय को सम्मानित करने के लिए 04 जुलाई 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित 64 यूपी एनसीसी बटालियन द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने आशा मालवीय को सम्मानित किया । अपने संबोधन में मेजर जनरल विक्रम कुमार ने इस साहसिक अभियान के लिए आशा मालवीय का उत्साहवर्धन किया।आशा मालवीय 25000 किलोमीटर की एकल साइकिल यात्रा के मिशन पर हैं और उन्होंने 19000 किलोमीटर की दूरी तय की है । 22 अन्य राज्यों से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची हैं जो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर संपन्न होगी। उनकी इस यात्रा की शुरुआत गत वर्ष 1 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के साथ शुरू हुई थी। लखनऊ प्रवास के दौरान आशा मालवीय ने 2 जुलाई को कमिश्नर कैंप कार्यालय में लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब से भी मुलाकात की थी। आशा मालवीय ने भी अपने जीवन से जुड़ी अनुभवों को साझा किया।इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा और अन्य बटालियन के सभी पीआई स्टाफ और एएनओ वहां मौजूद थे।
0 Comments