Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीरांगना उदा देवी पासी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 लखनऊ :।। संवाददाता ; 



 वीरांगना उदा देवी पासी सम्मान  2023 का हुआ आयोजन  31 विशिष्ट महिलाओ का किया गया सम्मान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई  वीरांगना उदा देवी पासी पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन  पूर्व मंत्री एवं  विधायिका अनुपमा जायसवाल और पद्मश्री विद्या विंदु ने दीप प्रज्वलित कर किया पूर्व मंत्री ने बताया की वीरांगना उदा देवी सिर्फ लखनऊ ही नहीं पूरे भारत की शान थी उनकी शौर्य गाथा पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है,उन्होने कहा की भारत जब गुलामी की जंजीरों मे जकड़ा था तब उदा देवी जैसी वीरांगना ने अंग्रोजो के छक्के छुड़ा दिए थे । और अकेले ही 36 अंग्रेजो को मौत के घाट उतारने के बाद वो भी शहीद हो गई।हमें हमारे पूर्वजों की कुर्बानी को  भूलना नहीं चाहिए     



          
  पद्मश्री विद्या विन्दु  ने सार्थक संस्था के अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल के वीरांगना उदा देवी पासी के नाम से की गई संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा की जिस तरह से अश्वनी ने  कार्यकम को किया वैसे ही समाज को आगे कार्य करना चाहिए और किसी की जाति के आधार पर कोई कार्य नहीं करना । उदा देवी किसी एक जाति की नही थी वो तो पूरे भारतवासियों की धरोहर हैं। अंत में पुनः संस्था के अध्यक्ष का उन्होंने धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वीरांगना उदा देवी के प्रप्रप्रपौत्र कमल कुमार का समारोह में शामिल होना था
 संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया की सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रही प्रदेश की वर्ड रिकॉर्ड धारी स्वयं सेवी संस्था सार्थक वेलफेयर सोसाइटी अमृत महोत्सव पर आधारित  वीरांगना उदा देवी पासी सम्मान  2023"" सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया ।    
 इस कार्यक्रम की थीम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेरने वाली तथा सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत 31 विशिष्ट महिलाओ  का सम्मान किया गया। संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए चालीस हजार स्कूली बच्चों को  स्वच्छता की शपथ दिलाकर वर्ड रिकार्ड बनाया ।संस्था की पहल के लिए संस्था के कामों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के वर्तमान व पूर्व मंत्रियों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है।  सम्मानित होने वाली महिलाओ मे  रश्मि जयसवाल( पूर्व महिला आयोग सदस्य ), गुंजन वर्मा ,डा लुबना कमाल,डा रुबी राज सिंन्हा, चंचला, सुनीता दीदी,डा श्वेता श्रीवास्तव,ममता सिंह,रश्मि सिंह,वंदना गुप्ता,डा रिचा सिंह,रशीना शफीपुरी,डा रूशीदा परवीन,जानवी मिश्रा ,सिमा सिंह,सीमा जायसवाल,डा अलका गुप्ता प्रियदर्शनी,गीतांजलि नायर , सुमन दिवाकर, संजू सिंह कार्यक्रम मे सम्मलित होने वालो मे अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन से जी. एन. शुक्ला, आनंद कुमार, जगत सिंह कार्की,मनोज वर्मा, राष्ट्रपति पदक विजेता सुनील यादव आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments