लखनऊ /संवाददाता
34दिनों से पार्क रोड में स्थित शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक के प्रांगण में 27 जिलों के लगभग 500 से लेकर 700 तक तदर्थ शिक्षक हनुमान जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर प्रतिदिन उनकी आराधना करते हैं सीता राम नाम जाप करते हैं हनुमान चालीसा पढ़ते हैं बजरंग बाण पढ़ते हैं और शाम को आरती करते हुए शांति पूर्वक प्रांगण में बैठकर यह याचना करते रहते हैं कि उनकी समस्याओं का निदान प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी और माननीय मुख्यमंत्री जल्द ही हम लोगों का निराकरण करेंगे इसी उम्मीद से यह सभी शिक्षक प्रांगण में लगातार बैठे हैं* याचना कार्यक्रम का 34 वा दिन और उपवास का 20 वा दिन है पर अभी तक अधिकारी हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया अब सरकार के पास पर्याप्त स्वतंत्रता है और सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी प्राप्त है सरकार चाहे तो हम सभी को 33(छ)के संशोधन कर अध्यादेश लाकर विनयमिती करण भी कर सकती है और सुप्रीम कोर्ट ने वेतन देने का आदेश भी कर दिया है जो कि लगातार हम सभी शिक्षक साथी सरकार और अधिकारियों से यही कहते आ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं से भी कोई हम सभी के खिलाफ एडवर्स ऑर्डर नहीं किया है इसलिए सरकार को मानवीय संवेदनाओं के आधार पर पूर्ववर्ती सरकारों की भांति नियम अधिनियम बनाकर इस प्रकार के शिक्षकों को विनियमितीकरण करती रही है सरकार अधिनियम के 33 (छ)का प्रयोग करते हुए धारा 8 का विलोपन कर सरकार और शासन पूरी तरह से स्वतंत्र है और हम सभी का विनियमितीकरण भी कर सकती है और हम सभी का वेतन जारी करने का निवेदन करते है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी महराज से यही हम सभी का सरकार और शासन में बैठे उच्च अधिकारियों से हम सभी का प्रार्थना और निवेदन है जिस प्रकार से लगातार 25 वर्षों से पूर्ण मनोयोग से अध्यापन कार्य कर रहे तदर्थ शिक्षकों को कई बार शिक्षा विभाग में अमेंडमेंट लाकर पैरा टीचर और विषय विशेषज्ञ को अमेलित किया इसी प्रकार से हम सभी को भी सरकार और शासन के पास अब पर्याप्त आधार है सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पूर्ण स्वतंत्रता है अब कोई कोर्ट का अड़चन भी नही है
0 Comments