लखनऊ :।। संवाददाता ;
राष्ट्रीय जनता दल का 27वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से दारुलशफा वी ब्लाक के कॉमन हाल में मनाया गया. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता अशोक सिंह ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज देश में जो भी चल रहा है सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। पार्टियाँ तोड़ी जा रहीं है। चुनी हुई सरकारों को गिराने का कार्य हो रहा है। विपक्षी नेताओं को ईडी व जेल का भय दिखाकर उनको दबाया जा रहा है। ऐसी दमनकारी सरकार जो दिल्ली में बैठकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है जबकि देश में चारों ओर मँहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का बोलबाला है इसको छिपाने के लिये हिन्दू मुस्लिम का कार्ड खेला जा रहा है। इन सबके बीच आज हमारे जननायक के रूप में उमरनेता लालू प्रसाद ने समूचे विपक्ष को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया इसका उदाहरण पटना में हुई विपक्ष के नेताओं की बैठक है अशोक सिंह ने कहा कि आज हम सबको इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव से सबक लेना चाहिये इतना अन्याय उनके और उनके परिवार पर किया गया उसके बावजूद भी वह न झुके इसलिये हम सबका दायित्व है अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके नेतृत्व में इस दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष किया जाए साथ ही अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ अपने संगठन को चुस्त दुरुस्त करें क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव हम सबके लिये एक चुनौती है। उत्तर प्रदेश में विपक्ष साझा उम्मीदवार लड़ाएगा जिसमें राष्ट्रीय जनता दल सहयोगी के रूप में रहेगा और सम्मान के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। अंत में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और केन्द्र में बैठी दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया।इस अवसर पर राजद के मुख्य महासचिव विद्युत सिंह ने अपना दल (एस), बहुजन समाज पार्टी, मोमिन कॉन्फ्रेन्स छोड़कर आए कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। बैठक का संचालन डॉ० लोलारख उपाध्याय ने किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से इकराम लारी, धर्मेन्द्र सिंह, आर0के0 श्रीवास्तव, विद्युत सिंह, महेन्द्र सिंह राणा, मोहम्मद दानिश, अफरोज खान, इं० ममता मेहरोत्रा, देशराज यादव, हिमांशी यादव. मनोज यादव, विनय कुमार गुप्ता, पूजा साहू, सतीश सिंह, राधेश्याम यादव, पूजा साहू उपस्थित रहे।
0 Comments