Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वेतन के लिए तदर्थ शिक्षकों के याचना कार्यक्रम का आज 19 वां दिन

 लखनऊ/ संवाददाता 

08/ 07 /2023 दिन शनिवार को माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज  कार्यक्रम का 19 वां दिन है कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा और सीताराम जाप के साथ प्रारंभ किया गया इसी क्रम में उपवास के पांचवें दिन के कार्यक्रम में  आज संयोजक राजमणि सिंह अयोध्या, कुलदीप सिंह सुल्तानपुर, राजेश पांडे प्रतापगढ़ ,अरविंद अवस्थी लखनऊ ,अंजनी बाजपेई लखनऊ, बृजेश त्रिपाठी सुल्तानपुर, अनिल त्रिपाठी  सुल्तानपुर, आशीष सिंह रायबरेली, रमेश प्रताप सिंह, रायबरेली मनोज सिंह रायबरेली उपवास पर बैठे हैं
 माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले लगातार अपने वेतन और सेवा सुरक्षा को लेकर तदर्थ शिक्षक लगातार याचना  कार्यक्रम शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ पार्क रोड पर अनवरत 18 दिन से लगातार लगभग 500 -700 शिक्षक रोज याचना कार्यक्रम में उपस्थित होकर हनुमान चालीसा और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस आश्वासन इन सब शिक्षकों को नहीं प्राप्त हो सका है।

Post a Comment

0 Comments