लखनऊ:संवाददाता
एनसीसी लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश बालिका वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक शिक्षण शिविर दिनांक 17 जुलाई से 26 जुलाई 2023 तक कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में नंबर दो मिलिट्री ट्रेनिंग बटालियन, एएमसी सेंटर, कैंट लखनऊ में आयोजित किया गया I जिसमें लखनऊ शहर के 20 प्रतिष्ठित स्कूल / कॉलेज (अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आईटी कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शशि भूषण डिग्री कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज, हीरालाल यादव डिग्री कॉलेज, संस्कृत पाठशाला कन्या कॉलेज आदि ) की लगभग 600 बालिका कैडेट्स ने प्रतिभाग किया I महाविद्यालय की 67 कैडेट्स एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी भी इस शिविर में सम्मिलित हुई Iशिविर के दौरान सैन्य शिक्षा के अंतर्गत फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, भूमि कौशल एवं युद्ध कौशल, सैन्य इतिहास एवं वीरता पुरस्कार के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी प्रशिक्षण दिया गया I साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं समसामयिक विषयों पर भी अति आवश्यक जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई I जिसके अंतर्गत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा , अग्निशमन अधिकारियों द्वारा आग से बचाव एवं सुरक्षा यंत्रों के प्रयोग की जानकारी, साइबर सुरक्षा , जोनल भर्ती कार्यालय द्वारा सशस्त्र सेना में कैरियर तथा अग्निवीर की परीक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई Iशिविर के दौरान लखनऊ ग्रुप के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल नरेश चंद ने शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण किया I उन्हें गर्ल कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया I 👉शिविर के दौरान कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई I जिसमें नवयुग कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की I परिणाम इस प्रकार रहे-
•ड्रिल में नवयुग कन्या महाविद्यालय प्रथम (ड्रिल कमांडर रोशनी सिंह थापा तथा टीम तनु सारस्वत,अंजली राय, रिशिता सिंह, तनुजा कांडपाल, वर्षा यादव, सुप्रिया गोपाल, शिवानी चौधरी, खुशी सिंह, खुशी कनौजिया, श्रुति तिवारी, अनामिका यादव, शुभांगी निगम, ईशा शर्मा,ज्योति उपाध्याय और कीर्ति रस्तोगी)
• मैप रीडिंग में नवयुग की आयुषी शर्मा प्रथम
•रस्साकशी में नवयुग डिग्री कालेज प्रथम (रोशनी सिंह थापा,अंजली राय, रिशिता सिंह, तनुजा कांडपाल,शिवानी चौधरी, अनामिका यादव,ईशा शर्मा,ज्योति उपाध्याय, ललिता यादव और श्रेया गुप्ता)
•समूह नृत्य में नवयुग कालेज प्रथम (रोशनी सिंह थापा, तनु सारस्वत, अंजली राय, रिशिता सिंह, तनुजा कांडपाल, वर्षा यादव, सुप्रिया गोपाल, शिवानी चौधरी, खुशी कनौजिया, अनामिका यादव, शुभांगी निगम, ईशा शर्मा,ज्योति उपाध्याय, साक्षी सोनकर, शिवानी वर्मा, प्रियंका यादव, खुशी त्रिपाठी, दीपांशी निगम, शिवांगी तिवारी और कीर्ति रस्तोगी)
•एकल गान में नवयुग की आयुषी शर्मा द्वितीय
•*गार्ड ऑफ ऑनर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कैडेट अंजली राय, पलक गुप्ता तथा प्रियंका यादव को तथा कंपनी सीनियर की भूमिका के लिए तनु सारस्वत को तथा कॉलेज सीनियर के लिए तनुजा कांडपाल को पदक प्रदान किए गए I
•कैंप के संचालन में महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी को ट्रेनिंग ऑफिसर की भूमिका प्रदान की गई I उनके उल्लेखनीय सहयोग हेतु कैंप कमांडेंट द्वारा प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया I कैंप कमांडेंट कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट्स को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्पबद्ध होकर होकर लक्ष्य केन्द्रित रहने के लिए प्रेरित किया I
शिविर में प्रदेश स्तर पर होने वाले थल सैनिक कैंप में भाग लेने के लिए लखनऊ मुख्यालय की टीम के लिए कैडेट्स का चयन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की दीपांशी निगम एवं गौरवी यादव का भी चयन हुआ I
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा प्रबन्धक विजय दयाल ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया I
0 Comments