लखनऊ /संवाददाता
........................................................
▪️आखिरी सप्ताह मे उमड़ने लगी जादू शो मे भीड़
सिकंदर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. दो घंटे के शो मे ऐसे ऐसे इंटरनेशनल स्टाइल के मैजिक दिखाए गए जो अन्य जादूगरो ने अबतक लखनऊ मे नही दिखाए. शो मे रहस्य रोमांच सनसनी तो है हि, कपिल शर्मा कॉमेडी शो की तरह भरपूर हास्य भी है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा.जादूगर सिकंदर के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने बताया कि लोग इस समर वैकेशन मे कुल्लू मनाली शिमला जैसे हिल स्टेशन जाने के साथ साथ जादू शो को भी मनोरंजन मे शामिल करते हुए अपने जीवन मे जादू का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां रोजाना तीन शो हो रहे हैं 1 बजे, 5:30 बजे और रात्री 8 बजे से. यहा अब कुछ ही दिन और जादू का शो का प्रदर्शन होगा. ऑनलाइन टिकट www.jadugaarsikandar.com पर उपलब्ध हैं और एडवांस बुकिंग भी चल रहा है.
0 Comments