लखनऊ/ संवाददाता
राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में लखनऊ शादी कार्ड व्यापार मंडल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 से लगातार छठी बार पार्षद का चुनाव जीतने पर पार्षद शफीकुर रहमान चचा के सम्मान में स्वागत समारोह एवं रात्रि भोज का आयोजन जन्नत होटल में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी शादी कार्ड व्यापारी मौजूद रहे और क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की गौरवमई उपस्थिति रही ।मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि चचा लगातार क्षेत्र में आम जनमानस के लिए काम करते रहते हैं। जिसके कारण लगातार यह जीत हो रही है और पूरी उम्मीद है इस बार भी क्षेत्र के विकास में बेहतर से बेहतर काम होगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नवनिर्वाचित पार्षद शफीककुर रहमान चचा ने कहां कि जिस तरह से जनता का सहयोग लगातार मुझे प्राप्त हुआ है मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है जिसका मैं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा और 24 घंटे हर समय अपने क्षेत्र के व्यापारियों के लिए उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा।
लखनऊ शादी कार्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने कहा कि हम सभी व्यापारियों के द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सभी की उपस्थिति हमारा सहयोग प्रदान कर रही हैं और यह व्यापार मंडल शादी कार्ड व्यवसायियों के लिए बेहतर से बेहतर काम करेगा। इस सम्मान समारोह के अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक क्षेत्रीय विधायक रविदास मल्होत्रा, अध्यक्ष अब्दुल कादिर, महामंत्री सुशील साहू, संरक्षक अब्दुल वहीद भोला, उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन खान, सैय्यद मेराज अली, अब्दुल अय्यूब, नूरुद्दीन, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता मीडिया प्रभारी सुमित साहू, संरक्षक सलाहकार हिमांशु गुप्ता, मंत्री रिषभ बसरा, अबु कासिम, शहज़ाद खान, राजीव साहू, संगठन मंत्री अनिल कपूर, मो० आतिफ, मो० आसिफ, प्रचार मंत्री योगेश शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया अंत में अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
0 Comments