लखनऊ /संवाददाता
........................................................
▪️ अपने आखिरी सप्ताह मे जादूगर सिकंदर का जादू सिर्फ 2 दिन बाकी ------------
लखनऊ-अपनी मेहमान नवाज़ी के लिए प्रसिद्ध लखनऊ मे जादूगर सिकंदर का शो गर्मी की छुट्टियों मे मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है. स्कूल्स बंद होते ही शो मे दर्शकों की भीड़ बढ़ गई. लोग दूर दूर से जादूगर सिकंदर का शो देखने परिवार सहित चारबाग रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित एयर कंडिशंड आडोटोरियम रविन्द्रालय पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन टिकट सुविधा उपलब्ध होने के कारण लोग घर बैठे मोबाइल से ही टिकट बुक कर ले रहे हैं. टिकट ऑफलाइन हॉल पर भी उपलब्ध है.आज जादूगर सिकंदर ने कई नए करतब दिखा कर खूब आनंदित किया. शो देखने आई एक लड़की को मंच पर बुला कर जब शीशे की दीवार के आर पार कर दिया तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नशा से बचे ज़न संदेश जादू कला के माध्यम से देकर जादूगर
सिकंदर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. दो घंटे के शो मे ऐसे ऐसे इंटरनेशनल स्टाइल के मैजिक दिखाए गए जो अन्य जादूगरो ने अबतक लखनऊ मे नही दिखाए. शो मे रहस्य रोमांच सनसनी तो है हि, कपिल शर्मा कॉमेडी शो की तरह भरपूर हास्य भी है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा.जादूगर सिकंदर के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने बताया कि लोग इस समर वैकेशन मे कुल्लू मनाली शिमला जैसे हिल स्टेशन जाने के साथ साथ जादू शो को भी मनोरंजन मे शामिल करते हुए अपने जीवन मे जादू का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां रोजाना तीन शो हो रहे हैं 1 बजे, 5:30 बजे और रात्री 8 बजे से. 4 जून को शो समाप्त हो रहा है आगे का कार्वा झारखंड -रांची में होगा . ऑनलाइन टिकट www.jadugaarsikandar.com पर उपलब्ध हैं और एडवांस बुकिंग भी चल रहा है
.लखनऊ के निवासी शिवा नन्दन मिश्रा ने सिकंदर जादूगर की तारीफ की और दोबारा लखनऊ में शो करने का अनुरोध किया जिसका सिकंदर जादूगर ने लखनऊ के लोगो के प्रति अपनी खुशी जाहीर की और मेहमान नवाज़ी काफी अच्छी लगी और फिर जल्दी ही लखनऊ में दुबारा आने का वादा किया।
0 Comments